पाइप लाइन फूटने से दो गुटों में मारपीट
सावंगा ग्राम की घटना, दो घायल

अमरावती /दि.20– वरुड तहसील के बेनोडा थाना क्षेत्र में आने वाले सावंगा ग्राम में खेत से गई पानी की पाइप लाइन फूटने से दो गुटों में विवाद हो गया. इस विवाद के चलते उनमें सशस्त्र हमला किये जाने से दोनों गुटों के दो लोग घायल हो गये. पुलिस ने परस्पर विरोधी शिकायत के आधार पर कुल 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
सुनीता दशरथ कुरवाडे (35) द्वारा दी गई शिकायत के मुताबिक उन्होंने खेत से जोडी पाइप लाइन से घर तक जलापूर्ति की. यह पाइप लाइन संदिग्ध रवींद्र संपत कुरवाडे, लोकेश रवींद्र कुरवाडे, सूरज रवींद्र कुरवाडे के खेत से आयी है. यह पाइप लाइन खेत में फूटने के कारण संबंधित महिला का पति उसे जोडने के लिए संदिग्ध के खेत में गया, तब कुरवाडे पिता-पुत्र ने उन्हें रोककर विवाद किया. गालीगलौज कर लाठी से मारपीट करते हुए उन्हें घायल कर दिया. ऐसा आरोप सुनीता कुरवाडे ने अपनी शिकायत में किया है. इस आधार पर संदिग्ध तीनों के खिलाफ बेनोडा पुलिस ने मामला दर्ज किया है. वहीं रवींद्र कुरवाडे ने दर्ज की शिकायत के मुताबिक उसके खेत से दशरथ चैतराम कुरवाडे, महेंद्र चैतराम कुरवाडे, सुनीता दशरथ कुरवाडे ने गांव में पाइप लाइन लायी, वह फूट गई. फूटी हुई पानी की पाइप लाइन पुरानी रहने से उसे न जोडने का अनुरोध किया, तब संदिग्ध ने गालीगलौज कर विवाद किया. कूदाली मारकर रवींद्र कुरवाडे को घायल कर दिया. जख्मी की शिकायत पर बेनोडा पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.