अमरावतीमहाराष्ट्र

तलाक के बाद महिला को मैसेज भेजने पर दो गुटो में मारपीट

रहिमापुर थाना क्षेत्र की घटना

अमरावती /दि. 13– तलाक के बाद महिला ने दूसरे के साथ अपना घर बस लिया. लेकिन पहले पति ने उसके मोबाइल पर मैसेज भेजकर परेशान करना शुरु किया. इस बात को लेकर दो गुट आमने-सामने आ गए और उनमें जोरदार मारपीट हुई. इस घटना में दो लोग घायल हो गए. रहिमापुर थाना क्षेत्र में यह घटना घटित हुई. पुलिस ने दोनों गुट के 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
जिस महिला को मैसेज भेजा गया उसने अपने दूसरे पति को इस बाबत जानकारी दी. पति सहित उसके अन्य रिश्तेदारों ने महिला के पहले पति से पूछताछ की. इस बात पर से संतप्त हुए महिला के पहले पति सहित उसके देवर के साथ दोनों संदिग्धों ने जमकर मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया. महिला की शिकायत पर उसके पहले पति सहित एक अन्य के खिलाफ रहिमापुर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. वहीं पीडित महिला के पहले पति ने भी शिकायत दर्ज की है. उसका और पीडित महिला का तलाक हो गया था. वह घर के सामने काम कर रहा था तब संदिग्ध महिला, उसका दूसरा पति और देवर अचानक वहां पहुंचे और ईंट मारने से वह घायल हो गया. पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Back to top button