अमरावती

कपडे की उधारी को लेकर दो समूह आपस में भीडे

दोनों दल के खिलाफ अपराध दर्ज

* नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र के पठान चौक की घटना
अमरावती/ दि.3 – नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र के पठान चौक परिसर स्थित सिद्दिकी मस्जिद के पास कपडे की उधारी को लेकर दो गुट आपस में भीड गए. उनके बीच जमकर मारपीठ हुई. यह घटना 1 दिसंबर की दोपहर 1.30 बजे घटी. दोनों ही ओर की शिकायत पर दोनों दल के खिलाफ नागपुरी गेट पुलिस ने अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है.
एक महिला ने दी शिकायत के आधार पर पुलिस ने एक महिला तथा आरोपी अलतमस के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. महिला ने शिकायत में बताया कि, आरोपी महिला ने उसे अश्लिल गालिगलौच करते हुए कपडे के रुपए कब दे रही, ऐसा कहकर लातघुसो से मारपीट की. वहीं दूसरी दल की महिला ने शिकायत में बताया कि, कपडे बेचने के बाद उधारी के रुपए मांगने पर आरोपी दो महिलाओं समेत आरोपी भुरु व मोहसिन ने उसके साथ मारपीट की थी और कहा कि, कौनसे रुपए, कायके रुपए, हमें पता नहीं. इसपर पुलिस ने दो महिलाओं समेत चार लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की है.

 

Back to top button