महिला मरीज के पति को अस्पताल के दो चौकीदारों ने बेदम पीटा
डफरीन जिला महिला अस्पताल की घटना
* पानी की बोतल मांगने पर हुआ विवाद
अमरावती/ दि. 9- डफरीन जिला महिला अस्पताल में भर्ती महिला मरीज को पानी पीलाने के लिए फ्रिजर के पास गए पति धिरज वाटाणे ने वहां उपस्थित दो चौकीदारों से पानी की खाली बोतल मांगी. इस बाद पर हुए विवाद में दोनों चौकीदारों ने धिरज को लाठी से बेदम पीटा. इसकी शिकायत पर गाडगे नगर पुलिस ने दोनों चौकीदारों के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की.
धिरज गणेशराव वाटाणे (30, वासनी खुर्द, तहसील अचलपुर) ने गाडगे नगर पुलिस थाने में दी शिकायत के अनुसार उनकी पत्नी भारती को इलाज के लिए जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. पत्नी भारती ने धिरज को फोन कर कहा कि, उसे पानी पीना है. तब फ्रिज के पास धिरज पानी लेने गया. इस समय वहां उपस्थित चौकीदार ने धिरज से पानी पीने के लिए पानी की बोतल मांगी. धिरज ने उसे बोतल दी. तब चौकीदार ने पानी पीने के बाद बोतल फेंक दी. इसपर धिरज ने कहा कि, बोतल क्यों फेंकी. ऐसा कहने पर चौकीदार ने उसे गालियां दी और पास में रखी फायबर की लाठी से पीटने लगा. यह देखकर उसका दूसरा साथी चौकीदार भी लाठी, लातघुसे से पीटने लगा. दोनों चौकीदार ने उसे बेदम पीटकर घायल कर दिया. किसान धिरज की शिकायत पर गाडगे नगर पुलिस ने दोनों चोैकीदारों के खिलाफ दफा 325, 34 के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की है.