अमरावती

विशालकाय पेड गिरने से दो मकानों को भारी नुकसान

सेमाडोह की घटना, अब तक प्रशासन ने नहीं ली सूध

धारणी/ दि. 5- कल गुरूवार की सुबह 10.30 बजे सेमाडोह में पीपल का प्राचीन विशालकाय पेड दो मकानों पर गिर गया. जिससे मकान टूटकर भारी नुकसान हुआ है. दोनों परिवार पर खतरा मंडराने लगा है. फिर भी अब तक प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा तक नहीं किया. प्रशासन की लापरवाही से सेमलकर व भागवत परिवार मुसीबत में फंस गए है. तूफानी बारिश के कारण मेलघाट के विभिन्न क्षेत्रों के बिजली के तार भी टूट गए है. जिसे अंधेरा छाया हुआ है.
धारणी से 50 किलोमीटर दूर चिखलदरा तहसील के सेमाडोह में प्राचीन विशालकाय पीपल का पेड तूफानी बारिश के कारण गिर गया. जिसके कारण दो परिवारों का आशियाना टूट गया. कल गुरूवार की सुबह हुए इस हादसे में सौभाग्य से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई. परंतु यहां रहनेवाले फुंदिया बिहारी सेमलकर और मारोती गायन भागवत के घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए. मेलघाट क्षेत्र में रोजाना तूफानी बारिश का कहर शुरू है. बेमौसम बारिश के तूफान में दो परिवारों का संसार उजड गया. देर शाम तक पटवारी, ग्रामसेवक या अन्य संबंधित कोई भी व्यक्ति मौके पर नहीं पहुंचा. दोनों पीडित परिवारों को तत्काल आर्थिक सहायता दी जाए, ऐसी मांग की जा रही है.

Related Articles

Back to top button