अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

दुपहिया-कार दुर्घटना में ग्रापं सदस्य सहित दो की मौत, एक घायल

नरखेड तहसील के सावरगांव-नरखेड मार्ग की घटना

वरूड/दि. 12 – बेनोडा ग्राम की बारात सावरगांव में संपन्न होने के बाद विवाह समारोह में शामिल हुए कुछ बाराती के वापस लौटते समय सावरगांव से नरखेड मार्ग पर पिंपलगांव वखाजी बांध के बायपास के पास विपरित दिशा से आ रही कार ने मोटर साईकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में बेनोडा निवासी ग्रामपंचायत सदस्य सहित दो लोगों की मृत्यु हो गई. जबकि एक महिला गंभीर रुप से घायल हो गई.
जानकारी के मुताबिक दुर्घटना में मृतकों के नाम ग्रामपंचायत सदस्य रुपराव खांडेकर (55) और पुसला निवासी जनार्दन डोंगरे (60) हैं. जबकि जख्मी महिला का नाम पुसला निवासी ममता जनार्दन डोंगरे (42) हैं. बताया जाता है कि, सावरगांव में सुरेंद्र रामराव पाटिल के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए डोंगरे दंपत्ति व रुपराव खांडेकर आए थे. मोटर साईकिल क्रमांक एमएच-27-बीजे-3574 पत सवार होकर तीनों लोग गांव की तरफ लौट रहे थे. टोलापर शिवार में पिंपलगांव वखाजी बांध के बायपास के पास विपरित दिशा से आ रही मारुती सुझुकी क्रमांक एमएच 49-एई-6426 के चालक ने अपनी गाडी लापरवाही से चलाते हुए दुपहिया को जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि, दुपहिया चकनाचूर हो गई और बेनोडा के ग्राम पंचायत सदस्य रुपराव खांडेकर की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. जबकि जनार्दन डोंगरे और उनकी पत्नी ममता डोंगरे को गंभीर अवस्था में नागपुर ले जाया गया. जहां उपचार के दौरान जनार्दन डोंगरे की मृत्यु हो गई. नरखेड पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए नरखेड ग्रामीण अस्पताल में भेज दिया हैं. आरोपी कार चालक खैरगांव निवासी नरेंद्र नामदेव अलोणे (45) और समीक्षा किशोर अलोने भी घायल होने से उन्हें भरती किया गया हैं. नरेंद्र अलोणे के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया हैं.

Related Articles

Back to top button