अमरावती

वाहन चुराने वाले दो कुख्यात चोर गिरफ्तार

* 25 हजार रुपए की मोटरसाइकिल बरामद, फे्रजरपुरा पुलिस की कार्रवाई
अमरावती/ दि.8 – फे्रजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के रुख्मिणी नगर परिसर से मोटरसाइकिल चोरी होने की घटना उजागर होते ही फे्रजरपुरा पुलिस ने गहन तहकीकात शुरु की. इस दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने म्हैसपुर गांव से गौरव ढोणे नामक चोर को गिरफ्तार करने के बाद उसके साथी कैलासनगर के रहने वाले मयुर निंभेकर को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पायी. दोनों कुख्यात चोरों के पास से पुलिस ने चोरी की 25 हजार रुपए कीमत की मोटरसाइकिल बरामद कर ली है.
गौरव विठ्ठल ढोणे (26, ग्राम म्हैसपुर, तहसील भातकुली), मयुर प्रदीप निंभेकर (25, गोपाल नगर के पास कैलास नगर), यह दोनों गिरफ्तार किये गए कुख्यात मोटरसाइकिल चोरों का नाम है. वैभव दामोदर कालबांडे (35, किराये का मकान, रुख्मिणीनगर, राठोड पेट्रोल पंप के पास) ने फे्रजरपुरा पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि, वे ड्युटी से वापस घर लौटे. उनके घर के सामने खडी 25 हजार रुपए की डिस्कवर मोटरसाइकिल किसी अज्ञात चोर ने चुरा ली. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने दफा 379, 34 के तहत अपराध दर्ज कर चोरों की तलाश शुरु की. इस दौरान गुप्त सूचना के आधार पर गौरव ढोणे नामक आरोपी को उसके गांव म्हैसपुर से गिरफ्तार किया. उसने चोरी के काम में उसके साथी मयुर निंभेकर का भी समावेश होने की बात बताई. इसपर पुलिस ने निंभेकर को भी कैलास नगर से उठा लिया. पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच 27/एएस 1794 बरामद कर ली. आरोपी गौरव वह मोटरसाइकिल ग्रामीण क्षेत्र में बेचने की तैयारी में था. इससे पहले पुलिस ने उसे धरदबोचा. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह, पुलिस उपायुक्त, पुलिस अधिकारी के मार्गदर्शन में थानेदार अनिल कुरलकर, थानेदार नितीन मगर, पुलिस उपनिरीक्षक गजानन राजमलु, हेडकाँस्टेबल योगेश श्रीवास, हरिश बुंदिले, श्रीकांत खडसे, हरिश चौधरी, धनराज ठाकुर, अनुप झगडे के दल ने की.

Related Articles

Back to top button