अमरावती

दो कुख्यात वाहन चोर अपराध शाखा की गिरफ्त में

चोरी के चार वाहन जब्त

  • पिछले कई दिनों से पुलिस को थी तलाश

अमरावती/दि.3 – पिछले कई दिनों से अमरावती शहर में वाहन चोरी की घटनाएं बढने लगी थी. इन वाहन चोरों को पकडना पुलिस के लिए चुनौती बन चुका था. आयुक्तालय पुलिस का दल इन वाहन चोरों की तलाश में सरगर्मी से जुट गया था. आखिर आयुक्तालय पुलिस की अपराध शाखा ने शुक्रवार को दोपहर 2 वाहन चोरों को गिरफ्तार करने ेेमें सफलता हासिल की और उनके पास से चोरी के 4 वाहन जब्त कर लिये है. गिरफ्तार वाहन चोरों में मोहम्मद सुफिया उर्फ गोलू मन्नान (20), शोएब खान उर्फ बच्चू वल्द जमीर खान (20) का समावेश है. दोनों अनसार नगर परिसर के निवासी बताये जाते है. जानकारी के अनुसार पिछले कई दिनों से शहर के विविध क्षेत्र से वाहन चोरी की घटनाएं लगातार बढ रही थी. पुलिस ने कई बार आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया. किंतु आरोपी भी चालाकी से हाथसफाई रक फरार हो जाया करते थे. गुरुवार की देर रात एक गोपनिय जानकारी पर पुलिस ने मोहम्मद सुफियान और शोएब खान को गिरफ्तार किया और उनसे कडी पूछताछ की गई. जहां पर खोलापुरी गेट थाने में चोरी के साथ साथ अन्य वाहनों की चोरी की कबुली दी. दोनों वाहन चोरों के पास से 4 वाहन पुलिस ने जब्त किये है. दोनों आरोपियों को एक दिन का पीसीआर मिलने के बाद कल उन्हें फिर न्यायालय में पेश किया गया. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक कैलाश पुंडकर के नेतृत्व में पीएसआई राजकिरण येवले, राजेश राठोड, गजानन ढेवले, निलेश जुनघरे, सैयद इमरान, चेतन कराले, अमोल व्दारा की गई है.

Back to top button