अमरावती

मोटरसाइकिल फिसलने से दो घायल

बैरागड-धारणी मार्ग की दुर्घटना

धारणी/दि.3 – बैरागड से धारणी मार्ग पर फैली गिट्टियों के कारण मोटरसाइकिल फिसल गई. इस सडक दुर्घटना में चालक सचिन और उसका दोस्ता राजू बुरी तरह से घायल हो गये. फिलहाल दोनों पर धारणी के उपजिला अस्पताल में इलाज जारी है. दोनों खतरेे से बाहर बताए जा रहे है.
मिली जानकारी के अनुसार 1 जनवरी को धारणी तहसील के कोब्दाढाणा गांव निवासी सचिन शिवलाल मसराम (17) और राजू बाबू सयाम (18) यह दोनों मोटरसाइकिल से काचीबुडी मंदिर जा रहे थे. घाट के रास्ते पर फैली गिट्टी के कारण मोटरसाइकिल बुरी तरह फिसल गई. एक गिट्टी सचिन के चेहरे पर लगने से वह काफी घायल हो गया. राजू के हाथ पर भी गहरी चोट लगी. दोनों पर धारणी उपजिला अस्पताल में इलाज जारी है.

Back to top button