अमरावती

कार मोटरसाइकिल की भीडंत में दो घायल

बासलापुर मत्सबीज केंद्र के पास की घटना

चांदूर रेलवे/दि.25 – तहसील के बासलापुर स्थित मत्सबीज केंद्र के पास मोड पर कार और मोटरसाइकिल की आमने सामने से भीषण टक्कर हो गई. इस सडक दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. यह घटना कल सोमवार की दोपहर 2 बजे घटी.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चिरोडी की ओर जा रहे फैशन प्रो मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच 27/बीके-6807 को धामणगांव की ओर जा रही इंडिका क्रमांक एमएच 27/एच-5962 के बीच अमरावती चांदूर रेलवे मार्ग पर स्थित मत्सबीज केंद्र के पास जोरदार टक्कर हुई. इस सडक दुर्घटना में अविनाश संतोष मानकर (25) व अमर संतोष मानकर (37, दोनों बासलापुर) यह दोनों भाई गंभीर रुप से घायल हो गए. उन्हें अमरावती जिला अस्पताल लाया गया. घटना की जानकारी मिलते ही चांदूर रेलवे के सहायक थानेदार अनिल पवार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर कार्रवाई शुरु की है.

Back to top button