अमरावतीमहाराष्ट्र

कार और दुपहिया की भिडंत में दो घायल

वरुड तहसील के पांढुर्णा-अमरावती महामार्ग की घटना

वरुड /दि. 9– नए साल की शुरुआत होने पर भी यहां सडक हादसों का सिलसिला बरकरार है. पांढुर्णा-अमरावती राष्ट्रीय महामार्ग पर वरुड से आ रही कार को दुपहिया चालक ने तेज रफ्तार में भिडंत देने पर हादसा हुआ. इस हादसे में दुपहिया सवार वरुड तहसील के 2 व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गए. उन दोनों को पुलिस ने तुरंत पांढुर्णा के सरकारी अस्पताल में भर्ती किया.
जानकारी के मुताबिक बुधवार शाम 6 बजे के दौरान वरुड तहसील के जामगांव (महेंद्री) निवासी सोनू डोंगरे व विलास उईके दोनों अपनी पल्सर दुपहिया क्रमांक एमपी 28-एनडी-6341 से मध्यप्रदेश के पांढुर्णा में गए थे. वापस लौटते समय पांढुर्णा शहर के बाहर स्थित सुवर्णा इंडस्ट्रीज के समीप पांढुर्णा-अमरावती राष्ट्रीय महामार्ग पर उस दोपहिया चालक ने तेज रफ्तार में वरुड से आ रही मारुति-800 कार को जोरदार टक्कर मार दी. यह हादसा होते ही नागरिकों ने घटनास्थल की ओर दौडकर पांढुर्णा पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दुपहिया पर सवार दोनों गंभीर घायलों को मध्यप्रदेश में स्थित पांढुर्णा के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल किया. पांढुर्णा पुलिस इस मामले की आगे जांच कर रही है.

Back to top button