
अमरावती/दि.6– जलगांव मंगरुल से धामणगांव रेल्वे में मजदूरी करने आ रहे 2 युवकों की मोटर साइकिल को कार ने टक्कर मार दी. हादसे में दोनों युवक जख्मी हुए है. आकाश अजबले (24, जलगांव मंगरुल) गंभीर जख्मी बताया गया है. जबकि आशीष सावरबंदे (23) मामूली जख्मी हुआ है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार आकाश अजबले और आशीष सावरबंदे हमेशा जलगांव मंगरुल से धामणगांव रेल्वे में मजदूरी करने आते हैं. हर रोज की तरह वह सुबह 11 बजे के दौरान जलगांव मंगरुल से धामणगांव जाने के लिए दुपहिया से निकले. लेकिन इस बीच मार्ग अज्ञात कार चालक ने दुपहिया को टक्कर मार दी. हादसे में आकाश अजबले गंभीर रुप से घायल हो गया. आशीष को मामूली चोएं आयी. नागरिकों ने तत्काल दोनों जख्मियों को धामणगांव के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती किया. मंगरुल दस्तगीर रोड पर दो नाले हैं, दोनों नालों पर कट ऑफ बार लगाना बहुत जरुरी है और सुतगिरणी चौफुली और जलगांव मंगरुल चौफुली के पास ब्रेकर नहीं होने से वहां लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं. वहां से बडी संख्या में स्कूली छात्रों का आवागमन रहता है. जलगांव मंगरुल के सरपंच मनोज शिवणकर ने प्रशासन से चौफुली पर दोनों नालों पर कट गेट और ब्रेकर लगाने का अनुरोध किया है.