अमरावतीमहाराष्ट्र

तेज रफ्तार कार की टक्कर में दो घायल

मूसलाधार बारिश के दौरान जयस्तंभ चौक उडानपुल की घटना

अमरावती/दि.6– तेज रफ्तार से दौड रही कार की टक्कर लगने से एक दुपहिया सवार घायल होने की घटना रविवार की रात जयस्तंभ चौक के उडानपुल पर घटित हुई. यह दुर्घटना रविवार की रात 10.15 बजे के दौरान हुई.
जानकारी के मुताबिक रविवार की रात मूसलाधार बारिश शुरु रहते कार क्रमांक एमएच 27-डीएल-3119 के चालक ने अपनी गाडी लापरवाही से चलाते हुए दुपहिया सवार को उडा दिया. इस हादसे में दुपहिया चालक और उसका साथी घायल हो गया. दोनों घायलो को शहर के एक अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है. कोतवाली पुलिस ने आरोपी कार चालक ज्ञानेश्वर दायरे के खिलाफ मामला दर्ज किया है. दुर्घटना में घायलो के नाम देशपांडे वाडी निवासी पवन यादव और उसका एक अन्य साथी है.

Back to top button