
* कारागृह प्रशासन के आईजी की कार्रवाई
अमरावती/दि.9– ड्यूटी पर लापरवाही बरतने का आरोप कर अमरावती मध्यवर्ती कारागृह के दो जेल अधिकारियों पर निलंबन की कार्रवाई की गई है. वरिष्ठ जेल अधिकारी कमलाकर निरासे और राजेंद्र राठोड निलंबित किए गए अधिकारियों के नाम है.
कारागृह प्रशासन के सूत्रों के मुताबिक अमरावती जिला मध्यवर्ती कारागृह में घोटाले के आरोप में जेल में रहे एक कैदी ने अपने पर रहे आरोप निमित्त अपने वकील की सलाह लेते हुए इस विषय की जानकारी शासन व प्रशासन के पास भेजी. इसमें नागपुर कारागृह पूर्व विभाग के विशेष महानिरीक्षक के नाम का भी उल्लेख था.
यह पत्र अंग्रेजी में रहने के कारणा इस ओर अनदेखी की गई. यह पत्र ‘जैसे थे’ अवस्था में कारागृह से बाहर निकल गया. इसमें कारागृह के कामकाज पर भी सवाल या निशान उठाए गए थे. यह बात कारागृह प्रशासन के आईजी जालिंदर सुपेकर के प्रकाश में आने की जानकारी है. पश्चात जांच के बाद वरिष्ठ जेल अधिकारी निरासे व राठोड पर निलंबन की कार्रवाई की गई. इस बाबत आईजी जालिंदर सुपेकर से संपर्क करने पर उन्होंने निरासे व राठोड पर लापरवाही के कारण निलंबन किए जाने की जानकारी दी.