फ्रेजरपुरा के दो जवान घूस लेने की मांग करते धरे गए
एसीबी के दल पुलिस स्टेशन में कार्रवाई
अमरावती/दि. 29 – शहर के फ्रेजरपुरा पुलिस स्टेशन में कार्यरत दो जवानों को मामला दर्ज न करने के लिए 50 हजार की रिश्वत देने की मांग करने पर एसीबी के दल ने उन्हें पकड लिया. यह घटना आज शुक्रवार 29 नवंबर को दोपहर में घटित हुई. इस घटना से पुलिस महकमे में खलबली मच गई है. पकडे गए पुलिस जवानों का नाम सतीश सुभाष सावरकर (39) और अनिरुद्ध नामदेवराव भीमकर (33) है.
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता ने 15 अक्तूबर को एसीबी कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज करते हुए बताया था कि, उसका मंगलधाम के न्यू कालोनी में पुराने मकान के नूतनीकरण काम शुरु है. वहां दामिनी पथक के कर्मचारी ने आकर शिकायतकर्ता को धमकाते हुए कहा था कि, वह यहां पर अवैध धंधे चलाता है. साथ ही दामिनी पथक के कर्मचारियों ने घर के फोटो निकाले और उसके भाई मिलिंद उर्फ विक्की बाबर को फ्रेजरपुरा थाना ले गए. वहां शिकायतकर्ता को बुलाया गया. कुछ समय बाद शिकायतकर्ता को सतीश सावरकर नामक पुलिस जवान ने फोन कर कहा कि, उसके भाई और पूरे परिवार पर वह मामला दर्ज कर रहे है. उसे (शिकायतकर्ता) को बचना हो तो 5 लाख रुपए देने पडेगे. पश्चात डर दिखाकर मामला दर्ज न करने के लिए समझौते के बाद 50 हजार रुपए देना निश्चित किया गया. शिकायत के आधार पर एसीबी के दल ने फ्रेजरपुरा थाना परिसर में जाल बिछा रखा था. लेकिन आरोपी जवानों को शिकायतकर्ता पर संदेह होने से उन्होंने रिश्वत की रकम स्वीकार नहीं की. लेकिन रिश्वत की मांग करने की बात सिद्ध होन से दोनों जवानों को कब्जे में लिया गया है. समाचार लिखे जाने तक उन पर मामला दर्ज करने की प्रकिया शुरु थी. यह कार्रवाई एसीबी अधीक्षक मारुती जगताप, अपर पुलिस अधीक्षक सचिंद्र शिंदे, उपअधीक्षक अभय आष्टीकर, मंगेश मोहोड, संजय शिंदे के मार्गदर्शन में निरीक्षक योगेश दंदे, चेतन मांजरे, आशीष जांभुले, प्रमोद रायपुरे, शैलेश कडू, उपेंद्र थोरात, चंद्रकांत जनबंधु के दल ने की.