अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

दो न्यायाधीशों को अचानक भेजा गया अनिवार्य अवकाश पर!

सेक्स स्कैंडल से कनेक्शन रहने को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म

अमरावती/दि.3 – आज अचानक अमरावती जिला कोर्ट में कार्यरत रहने वाले दो न्यायाधीशों को अनिवार्य अवकाश पर भेजते हुए उन्हें यवतमाल स्थलांतरीत कर दिया गया है. इन दोनों न्यायाधीशों को इस तरह जबरन अवकाश पर भेजने और अमरावती से यवतमाल स्थलांतरीत कर दिये जाने के मामले को कुछ दिन पूर्व अमरावती जिला कोर्ट में उजागर हुए सेक्स स्कैंडल से भी जोडकर देखा जा रहा है. साथ ही इसे लेकर कोर्ट परिसर में चर्चाओं का बाजार भी काफी गर्म है.
बता दें कि, हाल ही में अमरावती के न्यायालयीन इतिहास में पहली बार एक सेक्स स्कैंडल को लेकर जमकर चर्चाएं उठी थी. जिसके तहत आरोप लगाया गया था कि, अमरावती के न्यायाधिकारी ने अपने यहां पर कानून की पढाई करने और कुछ कानूनी गूर सीखने के लिए आने वाली ज्युनियर अधिवक्ताओं का यौन शोषण किया था. जिसे लेकर मिली शिकायत के आधार पर नागपुर हाईकोर्ट ने एक जिला न्यायाधीश की इस मामले में जांच अधिकारी के तौर पर नियुक्ति की थी. जिन्होंने तीन दिन अमरावती में रुककर पीडित अधिवक्ताओं के बयान भी दर्ज किये थे. जिसे लेकर कोर्ट में कई तरह की चर्चाएं भी चल रही थी और कई गोपनीय जानकारियां भी छनछनकर सामने आ रही थी.

Related Articles

Back to top button