अमरावती

एपीएमसी के दो कनिष्ठ लिपिक निलंबित

फल, सब्जी आडतियाओं की जांच रिपोर्ट पेश करने में लापरवाही

  • निलेश विधले, रामेश्वर युवनाते पर कार्रवाई

अमरावती/दि.24 – बाजार समिति के आडतियाओं की जांच बाबत नियुक्त 16 कर्मचारियों में से जांच रिपोर्ट बाजार समिति के समक्ष विहित समय में पेश न करने वाले निलेश विधले व रामेश्वर युवनाते इन दो कर्मचारियों को निलंबित किया गया है. अमरावती कृषि उत्पन्न बाजार समिति प्रशासन ने शुक्रवार को भी यह कार्रवाई की. विशेष यह कि इस मामले में सातुर्णा निवासी नितीन मोहोड ने शहर कोतवाली पुलिस थाने में इस संदर्भ में शिकायत दर्ज की थी.
महाराष्ट्र कृषि उत्पन्न खरीदी बिक्री विकास व विनियमन 1963 अधिनियम 1967 इस कानून की कलम 100 (6) के अनुसार यह निलंबन की कार्रवाई की गई. विस्तृत जानकारी के अनुसार सातुर्णा स्थित नितीन मोहोड ने शहर कोतवाली पुलिस थाने में इस संदर्भ में शिकायत दर्ज की थी. इस संदर्भ में संबंधित कनिष्ठ लिपिक निलेश विधले व रामेश्वर युवनाते के साथ जिला उपनिबंधक सहकारी संस्था ने बार बार पत्र व्यवहार किया गया. कार्यालय की ओर से इस संदर्भ में अंतरिम रिपोर्ट पेश की गई. बाजार समिति के आडतियाओं की जांच बाबत नियुक्त समिति के 16 कर्मचारियों को फल व सब्जी विभाग के आडतियाओं की जांच कर रिपोर्ट 15 से 20 दिन में पेश करने के लिए कहा था. किंतु समिति के अन्य सभी कर्मचारियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है. किंतु उपरोक्त दो कर्मचिारयों ने रिपोर्ट पेश नहीं की. यह बात किसानों के साथ जुडी रहने से काम में लापरवाही व कर्तव्य में कसूर करने का आरोप रखकर यह निलंबन की कार्रवाई की गई. बाजार समिति सभापति अशोक दहिकर, सचिव दिपक विजयकर ने यह आदेश दिये है.

Related Articles

Back to top button