अमरावतीमुख्य समाचार

गाज की चपेट में आकर दो की मौत, 8 झुलसे

चिखलदरा के मोरगड गांव की घटना

* सभी लोग खेत में कर रहे थे काम
चिखलदरा/दि.19 – यहां से पास ही स्थित मोरगड गांव में 10 लोग एक खेत में काम कर रहे थे. तभी तेज गडगडाहट के साथ उन लोगों पर आसमानी गाज गिरी. जिसके चलते दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 8 लोग झुलसकर गंभीर रुप से घायल हो गए.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक मोरगड निवासी बजरंग मोती भास्कर के खेत में उनके परिजन और कुछ मजदूर काम कर रहे थे. तभी आसमान में बिजली की तेज गडगडाहट होने लगी और बारिश शुुरु हो गई. ऐसे में सभी लोग नींद के पेड के नीचे आसरा लेकर खडे हो गए. तभी उन सभी लोगों पर आसमानी गाज गिरी. जिसके चलते सुनील मोती भास्कर (34) व नीलेश बजरंग भास्कर (23) इन दो लोगों की जगह पर ही मौत हो गई. वहीं ललिता राजाराम जांबेकर (24), पार्वती राजाराम भास्कर (41), सविता गुरु धांडेकर (27), जानकी किशोर कास्देकर (28), ओमरती लक्ष्मण मेटकर (60), ओमरती सोमेश जांबेकर (20), मिना बजरंग भास्कर (37) गंभीर रुप से झुलसकर घायल हुए है. जानकारी मिलते ही चिखलदरा पुलिस के दल ने तुरंत मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया और दोनों शवों को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाते हुए सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया.

Back to top button