अमरावती

अकोला जिले में आज फिर दो की मौत

233 कोरोना पॉजिटीव मरीज

अकोला/प्रतिनिधि दि.६ – जिले में कोरोना का कहर अभी भी कायम है. आज मंगलवार 6 अप्रैल को ओर दो लोगों की मृत्यु होने से कोरोना से हुए मौत का आंकडा 476 पर पहुंचा है. वहीं आरटीपीसीआर टेस्ट में 129 तथा रैपिड एन्टीजन टेस्ट में 104 इस तरह कुल 233 पॉजिटीव मरीजों की नोंद होने से अब तक कोरोना बाधित होने वालों की संख्या 29 हजार 267 पर पहुंची है.
शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय की व्हीआरडीएल लैब की ओर से मंगलवार को आरटीपीसीआर टेस्ट के 965 रिपोर्ट प्राप्त हुए है. उनमें से 129 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटीव है तथा शेष 846 रिपोर्ट निगेटीव है. सुबह पॉजिटीव रिपोर्ट आये हुए मरीजों में अकोला के 9, महागांव बु., जठारपेठ, मलकापुर, कौलखेड व मुर्तिजापुर स्थित प्रति 5, बडी उमरी, छोटी उमरी, गुडदी रोड स्थित प्रति 4, जुने शहर, शिंदी कैम्प, खोलेश्वर, राउतवाडी, सुपडा, रतनलाल प्लॉट स्थित प्रति 3, चिखलगांंव, दक्षता नगर, हिंगणा रोड, वाशिम बायपास, डाबकी रोड, पीकेवी क्वार्टर, खडकी, गजानन नगर, बालापुर, जीएमसी और दाताला स्थित प्रति 2 तथा अंतरी, मांजरी, राधेनगर, बेलखेड, गौरक्षण रोड, शंकर नगर, नकाशी, किर्तीनगर, खिरपुरी खुर्द, मोहम्मद अली रोड, माधव नगर, शेलु बाजार, जवाहर नगर, सुधीर कॉलोनी, गंगा नगर, मनकर्णा प्लॉट, रेन, तुकाराम चौक, मुकुंद नगर, सस्ती, आलेगांव, तिलकरोड, तोष्णीवाल लेआउट, गायत्री नगर, रुईखेड, दानापुर, चोहट्टा, डेवडा, उरल, केशव नगर, न्यु खेतान नगर, पहुरजिरा, रनपिसे नगर, खातगांव, लंघापुर, कंजरा, माना, शिवणी, मनबदा, गिता नगर, पारस, चतारी, बोरगांव मंजू स्थित प्रति 1 का समावेश है.

  • दो लोगों की मौत

देवराव बाबा चाल, अकोला स्थित 63 वर्षीय महिला व डाबकी रोड स्थित 62 वर्षीय पुरुष इन दोनों की आज इलाज के दौरान मौत हो गई. दोनों को भी क्रमश: 5 अप्रैल व 27 मार्च को इलाज के लिए दाखिल किया गया था.

Related Articles

Back to top button