मरनेवालों में नागपुर व परतवाडा के युवाओं का समावेश
वर्ष के अंतिम दिन हुआ दिल दहलानेवाला हादसा
अमरावती/ दि. 2- घूमने के लिए निकले तीन युवा बिहाली के पास माता माय डोह में कल 31 दिसंबर की दोपहर तैरने के लिए नीचे उतरे. परंतु पानी की गहराई का अनुमान न होने के कारण दो दोस्त डूबने लगे. उन्हें बचाने के चक्कर में तीसरे दोस्त ने छलांग लगाई परंतु उसे सफलता नहीं मिली वह जैसे तैसे बाहर निकलकर लोगों को सहायता के लिए पुकारने लगा. परंतु इस बीच कृष्णा कोठेकर व मोहित घोरे नामक दोनों मौसेरे भाइयों की डूबकर मौत हो गई. तीसरे साथी जीतू गोरे ने इस बारे में चिखलदरा पुलिस को जानकारी दी.
चिखलदरा पुलिस थाना क्षेत्र के बिहाली गांव से रहनेवाली सापन नदी के डोह पर परतवाडा का मोहित नागपुर निवासी कृष्णा तथा जीतू गोरे यह तीनों तैरने के लिए गए. मोहित व कृष्णा दोनों मोैसेरे भाई है. पानी की गहराई का अनुमान न होने के कारण मोहित और कृष्णा तैरते समय पानी में डूबने लगे. यह देखकर नदी किनारे खडे जीतू ने नदी में छलांग लगाकर दोनों को बचाने का प्रयास किया. परंतु वह सफल नहीं हो पाया. जैसे-तैसे अपनी जान बचाकर जीतू नदी के बाहर निकला. उसमें चीख पुकार करते हुए गांववासियों को घटना की जानकारी दी. इसकी खबर मिलते ही चिखलदरा पुलिस का दल मौके पर पहुंचा. पुलिस ने स्थानीय तैराकों की सहायता से दोनों की लाश नदी से बाहर निकाली. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा करते हुए दोनों की लाश पोस्टमार्टम के लिए अचलपुर उपजिला अस्पताल रवाना की. नए साल की पूर्व संध्या हुई. इस घटना की वजह से नये वर्ष के आगमन की खुशी गम में बदल गई. पोस्टमार्टम के पश्चात परतवाडा में मोहित के पार्थिव पर अंत्यसंस्कार किया गया. वही कृष्णा का शव उसके परिजन नागपुर ले गए. नागपुर में उसके पार्थिव पर अंत्यसंस्कार किया गया.