अमरावती/ दि.२४ – पेढी नदी में डुब जाने के कारण दो लोगों की मौत हो जाने की घटना शनिवार को भातकुली तहसील के कानफोडी तथा वझ्झरखेड में घटी.
कानफोडी में सुबह ११ बजे हुई घटना में दिवाकर काशिनाथ साबले (५५, कानफोडी) की मौत हो गई और दोपहर के समय वझ्झरखेड में सचिन रमेश राउत (३०) की मौत हो गई है. बताया जाता है कि दिवाकर साबले हरितालिका गौर विसर्जन के लिए पेढी नदी पर एक महिला के साथ गए थे. गौर का विसर्जन करते समय साबले का पैर फिसल जाने के कारण नदी के पानी के तेज बहाव में बहते हुए दो किलोमीटर दूर गणोजा देवी तक जा पहुंचा. वहां कुछ लोगों को साबले की लाश दिखाई दी. लाश बाहर निकालने के बाद भातकुली पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया और दूसरी घटना वझ्झरखेड से कामुंजा पर घटी. सचिन राउत वझ्झरखेड से कामुंजा की ओर पैदल जा रहा था. इस समय संतुलन बिगडने के कारण सचिन राउत पुल से निचे पेढी नदी में जा गिरा. यह देखकर लोगों ने सचिन को बहार निकालकर वलगांव के स्वास्थ्य उपकेंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया मगर हालत नाजूक होने की वजह से उसे अमरावती के जिला अस्पताल में भर्ती कराया. मगर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.