अमरावती/दि.१- चांदुरबाजार-बोराला मार्ग पर आनेवाले पुजदा में बाजार का काम निपटाकर तेज गति से लौट रहे ऑटो व चांदूरबाजार से अमरावती जा रही स्विफ्ट डिजायर कार के बीच आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इस हादसे में दो लोगों की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. जबकि ७ लोग गंभीर घायल हुए है. यह हादसा शनिवार की रात ८.३० बजे के करीब घटित हुआ. मृतकों में अमरावती निवासी ११ वर्षीय आयुष रवींद्र विधले और संजय निलकंठराव अंबुलकर (55) निवासी काटसूर ह.मु. चांदूरबाजार का समावेश है. जबकि घायलों में शिक्षक रवींद्र विधले (50), पत्नी मीनाक्षी रवींद्र विधले (45) शेख आरिफ शेख शब्बीर (40) चांदूरबाजार, राजेश माणिकराव गायकवाड (30) चांदूरबाजार, शेख हफिज शेख नासिर (57) चांदूरबाजार का समावेश है. घायलों पर अमरावती में उपचार चल रहा है. वहीं ऑटो चालक के दोनों पैरों को गंभीर चोट लगने से उसे नागपुर रेफर किया गया है. कार में सवार विधले दंपत्ति की प्रकृति गंभीर होने से उनका निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार रविंद्र विधले की जवला शहापुर गांव के पास खेती है. खेती का काम निपटाने के बाद वे अपने परिवार के सदस्यों के साथ स्विफ्ट डिजायर कार नंबर एमएच-०६/१२०८ से लौट रहे थे. इस बीच तेज गति से आ रहे ऑटो नंबर एमएच-२७ बीडब्ल्यू-५७८० बोराला के पास टकरा गया. हादसा इतना भीषण था कि ऑटो सहित कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. चांदुरबाजार पुलिस घटनास्थल पहुंची और घायलों को अस्पताल में रेफर किया.