अमरावतीमहाराष्ट्र

कार और हायड्रा की ठोस में दो की गई जान

गोरला ग्राम के पास दुर्घटना

* महिलाएं खरीदी के लिए आयी थी बिजिलैंड
अमरावती/दि.7- शिरखेड थानांतर्गत ग्राम गोरला में मंगलवार शाम 8 बजे के दौरान कार और हायड्रा वाहन की भीषण टक्कर में महिला सहित दो लोगों की जान चली गई. मृतकों में नीलेश गव्हाडे और गीता सुरेश खासदीवे है. दोनों ही मध्यप्रदेश के रहने वाले बताये जा रहे हैं.
जानकारी के अनुसार मुलताई तहसील के भिष्णुर ग्राम के निवासी कार चालक नीलेश गव्हाडे कार एमपी-48/झेडसी-4864 से अमरावती बिजीलैंड खरीदी हेतु आये थे. कार में 6 महिलाएं सवार होने की जानकारी है. लौटते समय गोरला के पास एक्सीडेंट हो गया. जिसमें चालक नीलेश और एक महिला गीता की जान चली गई. शिरखेड पुलिस को जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस से जिला अस्पताल इर्विन में घायलों को रवाना किया. थानेदार सचिन लुले स्वयं घटनास्थल पहुंचे थे. पुलिस ने हायड्रा चालक आरोपी योगेश यादव को पकडा है.

 

Back to top button