दो सडक हादसों में दो की मौत

अमरावती/ दि. 4- जिले के माहुली जहांगीर और शेंदुरजनाघाट थाना अंतर्गत दो अलग- अलग घटनाओं में दो लोगों की जान चली गई. माहुली थाना अंतर्गत नांदगांव पेठ रोड पर जावरे के खेत के पास बाइक एमएच -27/बीसी- 1745 की टक्कर से रामजी सुक्क बरकडे की मृत्यु हो गई. पुलिस ने मृतक के जवाई गंगासिंह फगनू भुरसुंडा की शिकायत पर बीएनएस की धारा 281, 106 (1) के तहत अपराध दर्ज किया है.
गंगासिंह ने रिपोर्ट में दिखाया कि बाइक चालक ने लापरवाही से वाहन चलाया. रामजी बरकडे को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. बुरी तरह जख्मी रामजी को इर्विन अस्पताल में भर्ती किया गया था. लगभग एक माह चले उपचार के बावजूद उन्हें बचाया न जा सका.
दूसरी सडक दुर्घटना शेंदुरजनाघाट थाना अंतर्गत पंढरी ग्राम के आगे टर्निंग पर हुई बोलेरो पिकअप वाहन एमएच 40/ बीएल- 3228 के चालक आरोपी पुंडलिक शेंभेकर ने लापरवाही से वाहन चलाकर उसी वाहन में सवार मजदूर किसन कुयटे और मालती ढोमणे को जख्मी कर दिया. इलाज दौरान मालती ढोमणे की ट्रामा हॉस्पिटल नागपुर में मृत्यु हो गई. ंपुलिस ने कैलाश कुरवाडे की शिकायत पर बोलेरो चालक पर कारवाई की है.