घाट में ट्रैक्टर पलटने से दो की मौत, एक घायल
अमरावती /दि. 9– ट्रैक्टर पलटने से दो लोगों की मृत्यु तथा एक गंभीर रुप से घायल होने की घटना रविवार 8 दिसंबर को सुबह 9 बजे के दौरान महाराष्ट्र-मध्य प्रदेश सीमा पर घटित हुई. दुर्घटना में मृत युवकों के नाम बेनोडा निवासी गोलू उर्फ कौशल्य टेकाम (22) और जरुड निवासी पंकज वासुदेव काटसर्पे (34) है. जबकि जख्मी का नाम संजय उईके 28 है.
जानकारी के मुताबिक वरुड-मुलताई महामार्ग पर महाराष्ट्र व मध्य प्रदेश सीमा से सटकर स्थित प्रभात पट्टन थाना क्षेत्र के सदापर्सन बाबा मंदिर के निकट रविवार को सुबह के समय पंकज, गोलू और संजय यह तीनों गोबर खाद से भरा ट्रैक्टर लेकर मुलताई से वरुड की तरफ जा रहे थे. तब ट्रैक्टर चालक ने घाट उतरते समय ट्रैक्टर का ब्रेक दबाया. इस कारण ट्रक अचानक पलटी हो गया. इस दुर्घटना में पंकज वासुदेव काटसर्पे और गोलू टेकाम की मृत्यु हो गई तथा संजय उईके गंभीर रुप से घायल हो गया. मृतक पंकज काटसर्पे के पीछे मां, दो भाई, एक बेटा, एक बेटी का परिवार है. इस दुर्घटना के कारण घाट का यातायात कुछ समय के लिए बाधित हो गया था. इस प्रकरण में प्रभात पट्टन पुलिस ने घटनास्थल पहुंचनकर पंचनामा कर शव और जख्मी को वरुड के ग्रामीण अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने जेसीबी की सहायता से ट्रैक्टर ट्रॉली सडक से हटाकर यातायात सुचारु किया. इस अवसर पर घटनास्थल पर नागरिकों की भारी भीड जमा हो गई थी. मामले की जांच प्रभात पट्टन के थानेदार नेपालसिंग ठाकुर आगे कर रहे है.