अमरावतीमहाराष्ट्र

जिले में हुई तीन दुर्घटना में दो की मौत, एक घायल

अमरावती /दि.7– जिले में चिखलदरा, आसेगांव और खोलापुर थाना क्षेत्र में हुए सडक हादसो में दो की मौत तथा एक गंभीर रुप से घायल हो गया. जख्मी को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है.
चिखलदरा से दहेंद्री मार्ग से जा रहे सुनील नानू कासदेकर (30) का अपने दुपहिया वाहन पर से संतुलन बिगड गया और वह सडक किनारे नाली में गिर गया और गंभीर रुप से घायल हो गया. अस्पताल ले जाते समय उसकी मृत्यु हो गई. उसके पिता नानू कासदेकर (50) की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. दूसरी दुर्घटना आसेगांव थआना क्षेत्र के विरूर गंगामाई स्थित रुक्मिणी मंदिर के खेत परिसर में घटी. प्रवीण रामकृष्ण मैदानकर (40) नामक युवक ट्रैक्टर से खेत नागर रहा था. इस दौरान संतुलन बिगडने से ट्रैक्टर पलटी हो गया और प्रवीण की इस हादसे में ट्रैक्टर के नीचे दबकर घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. पत्नी सविता मैदानकर (36) की शिकायत पर आसेगांव पुलिस ने मामला दर्ज किया है. इसी तरह की एक अन्य घटना धामोरी बस स्थानक के सामने घटी. यहां शेख रशीद शेख दस्तगीर (36) नामक युवक की बहन को एम.एच.40 – एक्यू-6338 क्रमांक की बस ने जोरदार टकक्र मारकर उसे घायल कर दिया. शेख रशीद की शिकायत पर एसटी चालक के खिलाफ खोलापुर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

Back to top button