अमरावती

कपास की गांठो के नीचे दबकर दो मजदूरों की मृत्यु

कनक कॉटन इंडस्ट्रीज में हुआ हादसा

* सावनेर तहसील के खैरी पंजाब की घटना

सावनेर/ दि.19- खापा पारसिवनी मार्ग स्थित ग्राम खैरी पंजाब के कनक कॉटन इंडस्ट्रीज मे रविवार को तडके कपास की गांठ के नीचे दबकर दो मजदूरों की मौत हो गई. मृतक बिरमाराम देवराम भील (21) और पुकराम मांगीलाल भील (21) जोधपुर राजस्थान निवासी है. चौधाराम दुर्गा राम (24) जोधपुर राजस्थान की शिकायत पर पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है.

* अचानक बंद हो गई मशीन
पुलिस के अनुसार चौधाराम और मृतक बिरमाराम तथा पुकराम रविवार को नाइट ड्यूटी में कपास की गांठ बनाने की प्रेसिंग मशीन में काम कर रहे थे. रात 12 बजे अचानक मशीन बंद होने पर बिरमाराम व पुकराम चौथाराम को सोने की के लिए जाने का कहकर सोने चले गए. कंपनी के इंजीनियर ने सुबह 5 बजे मशीन की मरम्मत कर मशीन चालू कर दी. मशीन के चालू होने पर चौधाराम ने दोनों को काम के लिए बुलाया. परंतु वे दिखे नहीं. तभी चौधाराम को कपास की गांठे गिरी हुई दिखी. अनहोनी की आशंका से चौधाराम सहायकों की मदद से कपास की गांठे हटाई, तो बिरमाराम और पुखराज मृत अवस्था में दिखे. दोनों को तत्काल खापा के प्राथमिक उपचार केंद्र में लाया गया. जहां से उन्हें सावनेर अस्पताल में रेफर किया गया. उपचार के दौरान दोनों को डॉक्टरों ने मृत घोषित किया. सूचना मिलते ही थानेदार मनोज खडसे ने घटनास्थल पर ब्यौरा लेकर घटनास्थल का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Related Articles

Back to top button