अमरावतीमहाराष्ट्र

दो लाख भीमसैनिक 1 जनवरी को देगे मानवंदना

साईंस्कोर मैदान पर 1 से 3 जनवरी तक चलेगा संविधान अमृत महोत्सव

* सावित्रीबाई फुले जयंती समारोह भी होगा
* संविधान का सांस्कृतिक व संगीतमय कार्यक्रम का भी आयोजन
* पत्रकार परिषद में आयोजक कैलाश मोरे ने दी जानकारी
अमरावती/दि.14– समता सैनिक दल व पूर्व सैनिक संगठना भीमा कोरेगांव विजय स्तंभ प्रतिकृति मानवंदना आयोजन समिति द्वारा 1 से 3 जनवरी तक साईंस्कोर मैदान पर संविधान अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. 1 जनवरी को दोपहर 4 बजे दो लाख भीमसैनिक मानवंदना देगे. तीन दिन तक चलनेवाले इस महोत्सव के दौरान समाजभूषण गौरव पुरस्कार वितरण समारोह व सावित्रीबाई फुले जयंती समारोह का भी आयोजन होगा. साथ ही संविधान का सांस्कृतिक व संगीतमय कार्यक्रम भी होगे, ऐसी जानकारी आज यहां आयोजित पत्रकार परिषद में आयोजक कैलाश मोरे ने दी.
पत्रकार परिषद में बताया गया कि, 1 जनवरी को दोपहर 4 बजे दो लाख भीमसैनिक रिकॉर्ड मानवंदना देंगे. 2 जनवरी को शाम 5 बजे समाजभूषण गौरव पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया है. इसमें पत्रकार बंधुओं को सम्मानित किया जाएगा. इनमें यशपाल वरठे, प्रा. संजय शेड, सुरेंद्र आकोडे, गोपाल हरणे, अशोक जोशी, रवि खंडारे, सूर्यवंशी, अरुण जोशी, आनंद गंभीर, सुधीर गणवीर, प्रशांत ताबले, अमर गटारे, नयन मोंढे, सागर तायडे, सूरज दहाट, प्रणय निर्वान, अजय श्रृंगारे, स्वप्नील उमप, समीर अहमद, अनिरुद्ध दवाले, स्वप्नील सालवे, शैलेश धुंदी, राजू भैया, नीतेश राऊत, रुची बनगया, पुष्पा जैन, अनिरुद्ध उघडे, विजय गायकवाड, धनराज खर्चाने, सोमत कांबले, आरती ठाकुर, सुरेंद्र शर्मा, मिनाक्षी कोल्हे, योगीता अर्डक, प्रवीण आठवले, संजय मोहोड, विकास धंदर, शाहीदभाई, प्रदीप इंगोले, अनिल साखरकर, राजू वानखडे, शुभम मेश्राम, मंगेश तायडे, जाधव, अर्चना वानखडे आदि पत्रकारों का सत्कार किया जाएगा. शाम 6 बजे चंद्रकांत दादा प्रल्हाद शिंदे, अजय देहाडे, गीत बागडे, विश्वदास जाधव, प्रतीक सोरसे का प्रबोधन का कार्यक्रम होगा. 3 जनवरी को सुबह 9 बजे सावित्रीबाई फुले जयंती मनाई जाएगी. इस तीन दिवसीय संविधान अमृत महोत्सव में आनेवाले सभी लोगों के रहने और भोजन की व्यवस्था की गई है, ऐसा कैलाश मोरे ने कहा. इस महोत्सव के दौरान विविध सांस्कृतिक व संगीतमय कार्यक्रम आयोजित किए गए है.
इस तीन दिवसीय कार्यक्रम के लिए गठित की गई आयोजन समिती में वसंतराव गवई, कैलाश मोरे, रवींद्र वैद्य, धनंजय गुडधेकर, ईश्वर सरदार, सतीश नाईक, नामदेवराव वासनिक, शिवा प्रधान, बी.एस. राय, अनिल बागडे, समाधान वानखडे, पुरुषोत्तम हरवानी, बी.आर. धाकडे, एस.यु. फुलझेले, इंजि. महिंद्र वानखडे, गौतम वानखडे, विजय इंगले, राजाभाऊ गुडधे, इंजि. संजय थोरात, एम.एम. खंडारे, एड. सिद्धार्थ शेंडे, कपिल धवने, योगेश घुगरे, प्रकाश ढोणे, प्रशांत तायडे, संदेश तायडे, बंडू चोरपगार, गजानन चंदनकर, गौतम प्रधान, राजेंद्र नितनवरे, सचिन कोकने, एड. मनीष सिरसाठ, सुनील वानखडे, डॉ. नरेश तायडे, दिलीप बागडे, बंडू नागदिवे, साहिल नवाले, राहुल तायडे, रवि गवई, श्याम मोरे, वासुदेवराव वानखडे, आनंद इंगले, दीपक सवई, सुखदेवराव ढोके, सुभाष गडलिंग, एड. प्रभाकर वानखडे, शिवदास गायकवाड, भोजराज सोमकुंवर, मनीष गुडधे, राकेश जवंजाल, नरेंद्र गुलदेवकर, शेषनाथ गजभिये, विजय मेश्राम, किसनराव गुडधे, ई.बी. जामनिक, प्रमोद धाकडे, सिद्धार्थ दामोधरे, सुशांत मेश्राम, निरंजन गोसावी, अवधुत मकेश्वर, विनायक रामटेके, रवींद्र इंगले, नागेश लोणारे, प्रमोद तसरे, सिद्धार्थ चोरपगार, सुखदेवराव राऊत, भैयासाहेब तायडे, शांतीभूषण इंगले, सुखदेवराव इंगले, रुपराव सवई, नंदू तायडे, पंकज वंजारी, प्रमोद वाकोडे, प्रल्हाद शेंडे, जीवन चव्हाण, रवींद्र शेंडे, कैलाश सोनोने, भारत थुल, रंगराव नागदिवे, दादाराव घोंगडे, पारस लोणारे, प्रकाशदिप वानखडे, रवींद्र घुगरे, भीमराव गायकवाड, राजू मोहोड, किसनराव वानखडे, प्रेम इंगले, मनोज सरदार, बंडू शेंडे, उदय गजभिये, अमोल पवार, रवि थोरात आदि का समावेश है. सभी कार्यकर्ता कार्यक्रम को सफल करने के लिए प्रयासरत है. मानवंदना कार्यक्रम के लिए तन, मन, धन से सहयोग करने का आवाहन साहिल नवाले और किशोर सदसर ने पत्रकार परिषद में किया.

Back to top button