रोज दो लाख श्रद्धालु, दर्शन के घंटे बढे
दो-दो कतारें और सुविधा पूर्ण दर्शन
* अंबा और एकवीरा देवी संस्थान
अमरावती/दि. 3 – विदर्भ की कुलस्वामिनी अंबा और एकवीरा माता के दर्शन हेतु अंदाज के अनुसार नवरात्रि में दो लाख भाविक रोज दर्शन हेतु उमड रहे हैं. इसलिए दो-दो कतारें रखने के साथ भाविकों की सुविधार्थ दो घंटे समय भी बढाया गया है. जिससे दर्शनार्थी अधिक समय तक देवी दर्शन लाभ ले सकेंगे. दोनों ही संस्थान अंबा माता और एकवीरा देवी के पदाधिकारियों ने बताया कि, रविवार और शनिवार को श्रद्धालुओं का आंकडा ढाई लाख को पार कर सकता है. इसलिए रात 12 बजे तक दर्शन खुले रहेंगे.
* आरती मंडल में 150 सदस्य
देवी की आरती रात 12 बजे प्रारंभ होगी. यह आरती लगभग डेढ घंटा की होती है. आरती मंडल के करीब 150 से अधिक सदस्य इसमें रहते है. भजन और देवी को प्रिय गोंधल गाए जाते है. इस शयन आरती के पश्चात तीन घंटो के लिए दर्शन बंद किए जाएंगे. तडके 4 बजे से दर्शन पुन: प्रारंभ होंगे. जो पूरे दिन खुले रहेंगे. भाविकों की सुविधार्थ करीब दो घंटा दर्शन समय बढाए जाने की जानकारी संस्थान ट्रस्टीयों ने दी.