अमरावतीमुख्य समाचार

दो माह से फरार शमीम अहमद पर दो लाख का इनाम

एनआईए ने की घोषणा, जानकारी देनेवाले को मिलेगी ईनामी राशि

* उमेश कोल्हे हत्याकांड में वांछीत है शमीम अहमद
अमरावती/दि.13- अमरावती शहर व जिले के साथ ही राज्य सहित देश में सनसनी व खलबली मचा देनेवाले उमेश कोल्हे हत्याकांड में वांछीत रहनेवाले शमीम उर्फ फिरोज अहमद नामक फरार आरोपी को पकडने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए द्वारा अब एक नया दांव चलाया गया है. जिसके तहत उमेश कोल्हे हत्याकांड के बाद से यानी विगत दो-ढाई माह से लगातार फरार रहनेवाले शमीम अहमद के सिर पर एनआईए ने दो लाख रूपयों का इनाम घोषित किया है. जिसके तहत कहा गया है कि, जो भी शमीम अहमद के बारे में पुख्ता जानकारी देगा, उसे दो लाख रूपयों की इनामी राशि दी जायेगी.
बता दें कि, 21 जून की रात करीब 9.30 बजे के आसपास प्रभात चौक से श्याम टॉकीज की ओर आनेवाले रास्ते पर यानी घंटाघरवाली गली में उमेश कोल्हे की उस समय गला रेतकर हत्या कर दी गई थी, जब उमेश कोल्हे अपना मेडिकल प्रतिष्ठान बंद करने के उपरांत अपनी दुपहिया पर अपने घर वापिस लौट रहे थे. इसके पश्चात मामले की सघन जांच करते हुए अमरावती की सिटी कोतवाली पुलिस ने एक-एक कर 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. जिनमें मुद्स्सर अहमद (22), शाहरूख पठान (25), अब्दुल तौफिक (24), शोएब खान (22), अतिक रशीद (22), डॉ. युसुफ खान (32) तथा पूरे मामले में मुख्य सूत्रधार रहनेवाले शेख इरफान को अपनी हिरासत में लिया था. जिसके बाद पता चला कि, उमेश कोल्हे ने एक टीवी न्यूज चैनल की डीबेट के दौरान धर्म विशेष को लेकर विवादास्पद टिप्पणी करनेवाली भाजपा नेत्री नुपूर शर्मा के समर्थन में ब्लैक फ्रीडम नामक वॉटसएप ग्रुप पर एक पोस्ट शेयर की थी. जिसका स्क्रीन शॉट उसी ग्रुप में रहनेवाले डॉ. युसुफ खान ने रहबरीया ग्रुप नामक एक अन्य वॉटसएप ग्रुप में शेयर किया था और नुपुर शर्मा का समर्थन करने की सजा के तौर पर मेडिकल व्यवसायी उमेश कोल्हे को मौत के घाट उतारने की योजना आरोपियों द्वारा बनायी गई. जिस पर 21 जून की रात अमल किया गया. हालांकि इससे पहले भी उमेश कोल्हे की रेकी करते हुए उनकी हत्या करने का प्रयास हो चुका था. इस जानकारी के सामने आने और सातों आरोपियों के पकडे जाने के दौरान ही राजस्थान के उदयपुर में इससे ही मिलता-जुलता कन्हैय्यालाल हत्याकांड घटित हुआ था. जिसके चलते केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उमेश कोल्हे हत्याकांड मामले की जांच का जिम्मा एनआईए को सौंपा और एनआईए के दल ने 29 जून को अमरावती पहुंचकर मामले की जांच का जिम्मा संभालने के साथ ही सभी आरोपियों को अपनी कस्टडी में लिया. साथ ही इस मामले में मौलाना मुश्फिक सहित अन्य दो लोगों को आरोपियों की मदद करने के इलजाम में गिरफ्तार किया गया. ऐसे में कोल्हे हत्याकांड में पकडे गये आरोपियों की कुल संख्या 10 हो गई, लेकिन प्रत्यक्ष हत्याकांड में शामिल रहनेवाला शमीम उर्फ फिरोज अहमद नामक आरोपी अब भी पुलिस और एनआईए की पकड से दूर है. इस दौरान शमीम अहमद द्वारा अपने वकील के मार्फत अदालत मेें अग्रीम जमानत मिलने हेतु आवेदन भी किया गया था. जिसे अदालत द्वारा खारिज कर दिया गया. ऐसे में अब शमीम अहमद की गिरफ्तारी हेतु एनआईए द्वारा इनामी राशि का दांव खेला गया है. जिसकेे तहत शमीम अहमद पर दो लाख रूपये का इनाम घोषित किया गया है. साथ ही एनआईए द्वारा कहा गया है कि, जो भी व्यक्ति शमीम अहमद के बारे में पुख्ता जानकारी देगा, उसे दो लाख रूपये का इनाम दिया जायेगा. साथ ही जानकारी देनेवाले के नाम को गुप्त भी रखा जायेगा.

Related Articles

Back to top button