अमरावतीमहाराष्ट्र

बुलढाणा के आरएफओ से अमरावती में मांगी दो लाख की फिरौती

अमरावती/दि. 21– स्थानीय मुख्य वनसंरक्षक कार्यालय के सामने अन्नत्याग आंदोलन कर रहे बुलढाणा के वनपरिक्षेत्र अधिकारी को दो लाख रुपए की फिरौती मांगी गई. इस प्रकरण में वनपरिक्षेत्र अधिकारी की शिकायत पर गाडगे नगर पुलिस ने गुरुवार 19 सितंबर को बुलढाणा के आंदोलनकर्ता शिवा पुरंदरे के खिलाफ फिरौती का मामला दर्ज किया है. शिवा पुरंदरे यह महाराष्ट्र नवनिर्माण विद्यार्थी सेना का बुलढाणा जिलाध्यक्ष रहने की बात शिकायत में दर्ज की गई है.
जानकारी के मुताबिक अभिजीत नरहरराव ठाकरे (33) यह बुलढाणा में वर्ष 2022 से वनपरिक्षेत्र अधिकारी के रुप में कार्यरत है. 18 सितंबर को उन्हें सहायक वनरक्षक ने कॉल कर 19 सितंबर से शिवा पुरंदरे यह अमरावती के मुख्य वनसंरक्षक कार्यालय के सामने अन्नत्याग आंदोलन कर रहा है, ऐसी जानकारी दी. इसके मुताबिक अभिजीत ठाकरे ने 19 सितंबर को आंदोलन स्थल पर भेंट दी. जहां शिवा पुरंदरे के साथ आतिष जाधव आंदोलन कर रहा था. अभिजीत ठाकरे ने उनसे चर्चा की. लेकिन वहां खुले तौर पर बातचीत करते न आने से अभिजीत ठाकरे ने अपने घर पर बातचीत करने की सलाह शिवा पुरंदरे को दी. पश्चात अभिजीत ठाकरे अमरावती स्थित अपने घर चले गए. उन्होंने शिवा पुरंदरे को मोबाइल पर कॉल किया, तब शिवा पुरंदरे ने उन्हें मोबाइल पर व्हाईस कॉल करने कहा. इसके मुताबिक अभिजीत ठाकरे ने पिता के मोबाइल से शिवा पुरंदरे को व्हाईस कॉल किया. तब बातचीत करते हुए शिवा पुरंदरे ने अभिजीत ठाकरे से दो लाख रुपए की मांग की. अभिजीत ठाकरे ने पैसे देने से इंकार कर दिया और मंडप और आने-जाने के खर्च के रुप में 20 हजार रुपए देने की तैयारी दर्शायी. शिवा पुरंदरे बेवजह परेशान करने के मकसद से आंदोलन करता रहने की बात ध्यान में आते ही वनपरिक्षेत्र अधिकारी अभिजीत ठाकरे ने गाडगे नगर थाने में शिकायत दर्ज की. अमरावती में मुख्य वनसंरक्षक जयोति बैनर्जी के कार्यालय के सामने शिवा पुरंदरे ने आंदोलन शुरु किया था. बुलढाणा जिला यह अमरावती विभाग अंतर्गत आता है.

Related Articles

Back to top button