अमरावती
शहर में दो लाशे मिली

अमरावती/प्रतिनिधि दि.८ – स्थानीय राधा नगर व अंबापेठ के भितर में दो जगह दो अज्ञात लोगों की लाशें पाये जाने से शहर में सनसनी मची है.
सिटी सेंटर मॉल राधा नगर में एक 50 वर्षीय व्यक्ति की लाश पडी थी. इस घटना की जानकारी गाडगे नगर पुलिस को मिलते ही पुलिस ने उस लाश को जिला अस्पताल में लाया. दूसरी घटना में अंबागेट स्थित विनोद शर्मा के बाडे के पास दिगांबर महादेव मोहोड नामक 60 वर्षीय वृध्द को बीमारी के चलते जिला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी मौत हो गई. सिटी कोतवाली पुलिस ने इस मामले में मर्ग दाखिल किया है. पुलिस ने दोनों लाशें जिला सरकारी अस्पताल के शव घर में रखी है.