अमरावती

शिक्षक बैंक के चुनाव में दो ने मैदान छोडा

अमरावती/दि.17- जिला परिषद शिक्षक सहकारी बैंक के चुनावी मैदान से विगत दस दिनों के दौरान केवल दो प्रत्याशियों द्वारा अपने नामांकन वापिस लिये गये है. ऐसे में अब 120 उम्मीदवारों द्वारा पेश किये गये 190 नामांकन अब भी यथावत है. उल्लेखनीय है कि, इस चुनाव में नामांकन पीछे लेने की अंतिम तिथी 20 जून तक है. अत: अगले चार दिनों में और कितने नामांकन वापिस लिये जाते है, इस ओर सभी का ध्यान लगा हुआ है तथा 20 जून के बाद शिक्षक सहकारी बैंक का चुनावी परिदृष्य स्पष्ट होगा.
उल्लेखनीय है कि, बैंक के 21 सदस्यीय संचालक मंडल का चयन करने हेतु आगामी 2 जुलाई को मतदान होगा. पश्चात 3 जुलाई को मतगणना होगी. इस चुनाव के लिए विगत 27 मई से नामांकन प्रस्तुत करने की शुरूआत हुई है. वहीं नामांकन वापिस लेने हेतु 6 से 20 जून तक समय दिया गया है. इसके बाद 21 जून को चुनावी मैदान में रहनेवाले उम्मीदवारों के नामोें की अंतिम सूची घोषित करते हुए सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह वितरित किये जायेंगे. जिसके बाद शिक्षक सहकारी बैंक के चुनाव प्रचार को गति मिलेगी.

Related Articles

Back to top button