एक वर्ष में दो तेेंदुओं की मृत्यु
चांदुर रेलवे वन परिक्षेत्र में किया गया 6 तेंदुओं का रेस्क्यू

चांदुर रेलवे/दि. 31-चांदुर वन परिक्षेत्र के अंतर्गत 2024-25 में 2 तेंदुए की मौत हुई. जिसमें जलका जगताप के समीप खेत में 50 फीट गहरे कुएं में डेढ वर्षीय नर तेंदुए के शावक की मौत हुई तो वर्ष 2024 में चिरोडी समीप 1 तेंदुए की दुर्घटना में मृत्यु हो गई. चांदुर रेलवे तहसील के अंतर्गत वनपरिक्षेत्र में 2023-24 के दौरान वन विभाग ने अलग- अलग जगह से 6 तेेंदुओं का रेस्क्यू कर वन विभाग ने उपचार के लिए भेजा. जबकि 2024 में चिरोडी समीप जंगल मेंं 1 तेंदुए की दुर्घटना में मृत्यु हुई तथा 24 मार्च 2025 को जलका जगताप निवासी किसान दादाराव घाटोल खेत सर्वे नंबर 243 में किसान को दोपहर 12 बजे अपने खेत के कुएं तेंदुआ मृत अवस्था में दिखाई दिया. किसान घाटोल ने चांदुर रेलवे सर्कल अधिकारी अनीस शेख, वनरक्षक रमेश किरपाणे, रोहित जुनघरे, शिव राठोड, सुमित भुयार, अंकुश टेकाडे, वन मजदूर बबन चव्हाण, निखिल साबले, घटनास्थल पर पहुंचे. निरीक्षण तहकीकात के बाद स्थानीय नागरिकों की मदद से तेंदुए का शव बाहर निकाला गया. प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि यह तेंदुए 1 से डेढ वर्ष का है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है. यह तेंदुआ शिकार की तलाश में भटकते हुए इस खेत में पहुंच गया होगा और कुएं मेें गिरकर डूबकर उसकी मौत हो गई. पंचनामा के बाद पशु चिकित्सा अधिकारी आशीष कोल्हे ने तेंदुए का पोस्टमार्टम किया. इसके बाद वन रेंज अधिकारी भानुदास पवार और मानद वन्यजीव वनरक्षक जयंत वडतकर की मौजूदगी में तेंदुए के शव का अंतिम संस्कार किया गया.