अमरावती/दि.16– संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ परिसर में फिर दो तेंदूएं दिखाई दिए हैं. वहां लगाए गए सीसीटीवी में मंगलवार रात तेंदूएं आने की जानकारी सूत्रों ने दी. उन्होंने यह भी बताया कि, यहां नर और मादा तेंदूएं का जोडा तथा शावक है.
मंगलवार रात 12.07 बजे तेंदूएं का जोडा सीसीटीवी में देखा गया. यह स्थान लडकियों के होस्टल के सामने का है. इसलिए सावधान रहने कहा गया है. विद्यापीठ क्षेत्र में तेंदूएं के विचरण को देखते हुए जगह-जगह खबरदारी के फलक लगाए गए हैं.
विद्यापीठ परिसर हरियाली से युक्त है. पानी भी भरपूर है जिससे यहां शिकार मिलने की वजह से गत कुछ वर्ष से तेंदूआ डेरा डाले है. कई बार होस्टल परिसर, कुलगुरु बंगला, तालाब परिसर में तेंदूआ देखा गया है. बताया जाता है कि, तेंदूएं के वास्तव्य के कारण यहां पाए जाते कुत्ते, बंदरो की संख्या कम हो गई है. इसके पहले भी सीसीटीवी में तेंदूआ नजर आया था.