अमरावती

वायरमैन की मौत के मामले में दो लाइनमैन नामजद

चांदूर बाजार/दि.29– विगत 27 नवंबर को चांदूर बाजार थाना क्षेत्र के थुगांव पिंपरी में विद्युत आपूर्ति सुचारु करने हेतु बिजली के खंबे पर चढे निजी वायरमैन दिलीप पुंडलिकराव तायडे (47) की बिजली का झटका लगकर मौत हो गई थी. इस मामले की मृतक के भाई द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर चांदूर बाजार पुलिस ने महावितरण के लाइनमैन तुषार खांडेकर (शिरजगांव बंड) तथा रहमत खान युसूफ खान पठान (थुगांव पिंपरी) के खिलाफ भादंवि की धारा 304 व 34 के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया है.
शिकायत में कहा गया है कि, दिलीप तायडे को विद्युत पोल पर चढने का कोई अनुभव नहीं था. साथ ही बिजली का प्रवाह बंद किए बिना दोनों लाइनमैन ने उसे दुरुस्ती संबंधी काम हेतु विद्युत पोल पर चढा दिया था. जहां पर बिजली का प्रवाह चालू रहने के चलते बिजली का करंट लगकर दिलीप तायडे एक झटके के साथ उंचाई से नीचे आ गिरा. जिसके कारण उसकी मौत हो गई. ऐसे में दिलीप तायडे की मौत के लिए लाइनमैन तुषार खांडेकर और रहमत खान युसूफ खान पठान की लापरवाही जिम्मेदार है. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने दोनों लाइनमैन के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया है.

Related Articles

Back to top button