अमरावती

दो शराब अड्डे पर छापा

आरोपियों से 1.42 लाख का माल बरामद

अमरावती-  दि.26  गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र के विलास नगर और फे्रजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के वडरपुरा, बजरंगबली मंदिर के पास अवैध तरीके से चल रहे शराब अड्डे पर पुलिस ने छापा मारा. यहां आरोपियों ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर करीब 1 लाख 42 हजार रुपए का माल बरामद किया है.
नितीन हरिदास देवकर (वडरपुरा, बजरंगबली मंदिर के पास) के शराब अड्डे पर पुलिस ने गुप्त सूचाना के आधार पर छापा मारा. पुलिस ने उसके पास से 53 हजार 840 रुपए कीमत की देशी शराब बरामद की. इसी तरह गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र के विलास नगर में रहने वाले विश्वकर्मा नामक व्यक्ति के शराब अड्डे पर पुलिस ने छापा मारते हुए यहां से करीब 87 हजार 680 रुपए कीमत का माल बरामद किया है. पुलिस दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

Back to top button