अमरावतीमुख्य समाचार

दो शराब अड्डे पर छापा, 4.50 लाख का माल बरामद

चार आरोपी गिरफ्तार, बेनोडा और वरुड पुलिस थाना क्षेत्र में कार्रवाई

अमरावती/ दि.27– ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस की टीम ने बेनोडा पुलिस थाना क्षेत्र के मांगरुडी व वरुड पुलिस थाना क्षेत्र के देउतवाडा से पवनी रोड पर छापामारकर पुलिस ने चार शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से वाहन समेत करीब 4 लाख 50 हजार रुपए का माल बरामद किया है.
ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस की टीम को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी पेठ मागरुडी निवासी जितू रामराव भगत के घर छापा मारा. जितू देशी शराब बेचते हुए दिखाई दिया. पुलिस ने 65 हजार रुपए कीमत की 13 पेटी देशी शराब बरामद की. इसी तरह पुलिस ने वरुड पुलिस थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग करते समय गुप्त सूचना मिली कि, आरोपी पेठ मांगरुडी निवासी अश्विन रुपराव घोरपडे, राहुल बाजीराव बडोदे को गिरफ्तार किया, जबकि जितू भगत नामक आरोपी फरार होेने में सफल रहा. पुलिस ने आरोपियों के पास से 84 हजार 200 रुपए कीमत की 17 पेटी देशी शराब और 3 लाख रुपए कीमत की टाटा इंडिगो कार, ऐसे कुल 3 लाख 84 हजार 200 रुपए का माल बरामद किया. आरोपियों को आगे की कार्रवाई के लिए संबंधित पुलिस के हवाले किया. यह कार्रवाई में ग्रामीण अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक तपन कोल्हे के मार्गदर्शन में एएसआई संतोष मुंदाने, हेडकाँस्टेबल बलवंत दाभणे, रविंद्र बावणे, दिनेश कनोजिया, पंकज फाटे की टीम ने की.

Related Articles

Back to top button