अमरावतीमुख्य समाचार

8 लाख की लूट मामले में धरे गए दो मास्टर माईंड

दोनों आरोपी है सगे भाई

* गौरक्षण मार्ग पर कुरियर बॉय को लूटा था
अमरावती/दि.25 – विगत 18 मार्च की शाम 6 बजे के आसपास गौरक्षण चौक के निकट एक कुरियर बॉय से कुछ लोगों ने 8 लाख रुपए की नगद रकम लूट ली थी. इस मामले में 4 आरोपियों को पहले ही हिरासत में लेते हुए उनके खिलाफ मोक्का कानून की धाराए लगाई गई है. वहीं इस मामले में मुख्य मास्टर माईंड रहने वाले दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने में राजापेठ पुलिस के हाथ आज सफलता लगी. जब पुलिस ने नागपुर मार्ग व वर्धा में कार्रवाई करते हुए इस वारदात के पीछे मुख्य मास्टर माईंड रहने वाले सोहेल खान रउफ खान (27) व साहिल खान रउफ खान (24, दोनों उस्मान नगर निवासी) को अपनी हिरासत में लिया. यह दोनों ही आरोपी रिश्ते में सगे भाई है और साथ मिलकर ही लूटपाट की वारदातों को अंजाम देते है.
बता दें कि, विगत 18 मार्च को शाम 6 बजे एक कुरियर बॉय मार्केट से अलग-अलग लोगों से कैश कलेक्शन करने के बाद गौरक्षण मार्ग से होकर गुजर रहा था. तभी चुनाभट्टी के पास 6 से 7 लोगों ने उसका रास्ता रोका और उसके पास से 8 लाख रुपए की नगद रकम लूटकर फरार हो गए. जिसके बाद कुरियर बॉय की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए राजापेठ पुलिस ने इलियास अली अहमद अली, शेख मुन्नी शेख सलीम, सैय्यद सलीम उर्फ गोविंद सैय्यद जमील तथा तेजस धोटे नामक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था. जिनके खिलाफ संगठित अपराधिक गिरोह चलाने की वजह से मोक्का कानून की धाराएं लगाई गई थी. वहीं लूटपाट की इस घटना में मुख्य मास्टर माईंड रहने वाले दोनों आरोपी तबसे लगातार फरार चल रहे थे. जिनकी पुलिस द्बारा तलाश की जा रही थी. इसी दौरान राजापेठ पुलिस को पता चला कि, सोहेल खान नागपुर से अमरावती की ओर आ रहा है. वहीं साहिल खान इस समय वर्धा में छीपा हुआ है. ऐसे में पुलिस ने नागपुर-अमरावती मार्ग पर जाल बिछाने के साथ ही पुलिस को चमका देने की फिराक में रहने वाले सोहेल खान रउफ खान को पीछा करते हुए पकडा. साथ ही उसके छोटे भाई साहिल खान रउफ खान को पुलिस पथक ने वर्धा से हिरासत में लिया.
यह कार्रवाई शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी व शहर पुलिस उपायुक्त विक्रम साली के मार्गदर्शन तथा जांच अधिकारी व सहायक पुलिस आयुक्त भारत गायकवाड के नेतृत्व में राजापेठ पुलिस स्टेशन के थानेदार मनीष ठाकरे, पीएसआई काठेवाडे व सागर सरदार तथा पुलिस कर्मी छोटेलाल यादव, दिनेश भिसे, दिनेश गुल्हाणे, विकास गुडधे व नरेश मोहरील के पथक द्बारा की गई.

 

Back to top button