अमरावती

दो मैकेनिक ने लौटाई जेवरात भरी बैग

टू व्हीलर ऑटो पार्ट असो. व्दारा सत्कार

अमरावती/दि.21– विवाह समारोह से लौट रहे दंपति की गहनों की बैग रेलवे में छूट गई. जिसे मैकेनिक तनवीर मिर्जा उर्फ बाबा और शहबाज खान ने देखा. उन्होंने इमानदारी की मिसाल पेश करते हुए वह बैग सिटी कोतवाली के हवाले कर मूल मालिक को सही सलामत लौटाई.
अमरावती टू व्हीलर ऑटो पार्टस असो. की ओर से शाल, श्रीफल, गुलदस्ता, मिठाई देकर सत्कार किया गया. अनिल किंगरानी, संजय छांगानी, संजय गुलवाडे, नवीन लखोटिया, नरेंद्र दुआनी बाबलाजी, मोहित अग्रवाल, विलास बांबल, अभिषेक दुआनी और जलाराम स्वीटमार्ट के संचालक पंकज राजा, अमर हेयर सलून के संचालक नरेश उंबरकर उपस्थित थे. सभी ने तनवीर मिर्जा उर्फ बाबा और शहबाज खान की सराहना करते हुए तालियां बजाई.

Back to top button