अमरावतीमहाराष्ट्र

दो नाबालिग लैंगिक अत्याचार के चलते हुई गर्भवती

मोर्शी और परतवाडा थाना क्षेत्र की घटना

अमरावती/दि. 21– जिले के मोर्शी और परतवाडा थाना क्षेत्र में घटित दो घटना में दो नाबालिग युवती गर्भवती होने की बात वैद्यकीय जांच में प्रकाश में आई है. पुलिस ने पीडिताओं की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
मोर्शी थाना क्षेत्र की एक घटना में घर को ताला न रहने से सुरक्षा की दृष्टि से महिला अपनी बेटी के साथ दूसरे के यहां सोने गई थी. संदिग्ध रोशन सहारे (21) ने नाबालिग को उठाया और उस पर लैंगिक अत्याचार किया. इस अत्याचार के कारण पीडिता गर्भवती हो गई. वैद्यकीय जांच में यह बात उजागर हुई. पीडिता के पालकों की शिकायत पर मोर्शी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु की है. इसी तरह लिव्ह इन रिलेशनशिप में एक 16 वर्षीय नाबालिग गर्भवती होने की बात परतवाडा थाना क्षेत्र में उजागर हुई. 1 नवंबर 2023 से लैंगिक अत्याचार का यह सिलसिला चला. आरोपी मनीष मावस्कर (19) उसे पत्नी की तरह रखकर शारीरिक संबंध स्थापित करता था. इसी के चलते वह गर्भवती हो गई. अचलपुर उपजिला अस्पताल में भर्ती होने पर यह बात उजागर हुई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.

Back to top button