अमरावतीमहाराष्ट्र

विवाह का झांसा देकर दो नाबालिगों से दुराचार

5 वर्षीय बच्ची के साथ भी अश्लील हरकत का मामला

अमरावती /दि. 12– जिले के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों नाबालिगों के साथ दुराचार व अश्लील कृत्य की घटनाएं लगातार बढ रही है. ऐसे ही तीन मामले जिले के शिरजगांव कसबा, मोर्शी व चिखलदरा पुलिस थाना क्षेत्र से सामने आए है. जिसमें से दो मामलों में आरोपियों ने 18 वर्ष से कम आयु वाली नाबालिग किशोरियों को विवाह का झांसा देते हुए उनके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए. जिससे दोनों नाबालिग युवतियां गर्भवती हो गई. वहीं चिखलदरा थाना क्षेत्र में 60 वर्षीय बुजुर्ग ने महज 5 वर्षीय बच्ची को घर में अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया.
इस संदर्भ में 19 वर्षीय युवती द्वारा शिरजगांव कसबा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया गया कि, वर्ष 2022 में जब वह नाबालिग थी तो बंडू गजानन शनवारे (26, सायखेडा रतनपुर तह. चांदुर बाजार) ने उसे विवाह का झांसा देते हुए उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए. जिससे वह गर्भवती हो गई. यह बात पता चलते ही बंडू शनवारे ने उसे गर्भपात की दवाईयां खिलाते हुए उसका गर्भपात करवा दिया और फिर विवाह की बात से भी मुकर गया.
इसी तरह मोर्शी पुलिस थाना में 16 वर्षीय नाबालिग किशोरी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक सुदर्शन सखाराम उईके (25, धानोरा) ने उसे प्यार और विवाह का झांसा देते हुए उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. जिससे वह 8 माह की गर्भवती हो गई.
इसके अलावा चिखलदरा पुलिस थाने में 23 वर्षीय महिला ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि, वह जब खेत से काम निपटाकर अपने घर लौटी तो तुकाराम बाबूलाल जावरकर (60, बोरी) उसके घर में उसकी पांच वर्षीय बच्ची के साथ आपत्तिजनक स्थिति में लेटा दिखाई दिया. इस समय महिला द्वारा शोरगुल मचाए जाने पर बाबूलाल जावरकर मौके से भाग गया. पश्चात बच्ची से पूछताछ करने पर उसने आरोपी द्वारा अपने साथ अश्लील कृत्य किए जाने की जानकारी दी.
इन सभी मामलों को लेकर संबंधित थाना पुलिस ने दुराचार की धाराओं के तहत अपराध दर्ज करते हुए जांच करनी शुरु कर दी है.

Back to top button