अमरावतीमुख्य समाचार

फर्जी पुलिस बनकर दो बदमाशो ने राहगीर को लूटा

गाडगे नगर थाना क्षेत्र के वलगांव रोड की घटना

अमरावती/दि. 23 – अपनी बेटी को छोडकर दुपहिया वाहन से घर जा रहे एक व्यक्ति को बीच रास्ते में दो बदमाशो ने पुलिस रहने का दिखावा कर लूट लिया और पलायन कर गए. यह घटना गाडगे नगर थाना क्षेत्र के वलगांव रोड स्थित वाडा होटल के सामने मंगलवार 22 अक्तूबर को दोपहर 1.30 बजे के दौरान घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक वलगांव निवासी संजय गोपालदास दायमा यह अपनी बेटी को अमरावती छोडकर दोपहर 1.30 बजे के दौरान घर लौट रहे थे तब वाडा होटल के सामने दो व्यक्तियों ने उसकी गाडी रोकी. इन दोनों ने खुद को पुलिस जवान बताते हुए गाडगे नगर पुलिस स्टेशन में कार्यरत रहने की बात कही. दोनों ने कहा कि, आगे चेकिंग शुरु है. तुम गले में पहनी चैन, अंगूठी और घडी निकालकर गाडी की डिक्की में रख दो. इस कारण भयभीत हुए संजय दायमा ने सोने की चैन, अंगूठी और हाथ की घडी डिक्की में रख दी. तब दोनों संदिग्धो ने उन्हें गाडगे नगर पुलिस स्टेशन आने कहा और मोटर साईकिल पर सवार होकर चले गए. उनकी आयु 50 से 55 वर्ष की थी. दोनों संदिग्ध चले जाने के बाद संजय ने अपनी डिक्की खोलकर देखी तो उन्हें सोने की चैन और अंगूठी दिखाई नहीं दी. तब गाडगे नगर थाना पहुंचकर संजय दायमा ने दोनों संदिग्ध बाबत पूछताछ की. तब पुलिस ने बताया कि, इस तरह की कहीं भी चेकिंग शुरु नहीं है. पश्चात संजय दायमा द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर गाडगे नगर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 319 (2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.

Related Articles

Back to top button