
* सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
आसेगांव पूर्णा/दि 9 – पति के साथ दुपहिया पर सवार होकर जा रही महिला बीच रास्ते में अचानक निचे गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गई थी. जख्मी महिला की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई. लेकिन महिला के बेटे सहित अन्य रिश्तेदारों ने मिलकर एक व्यक्ति पर जादू-टोने का आरोप लगाते उस पर जानलेवा हमला कर दिया. आसेगांव पुलिस थाना क्षेत्र में यह घटना घटी. इस मामले में पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आरोपियों में कृष्णा नांदणे (40, सावलापुर), रामेश्वर गुलाब पारिसे (55), प्रथमेश पारिसे, गोवर्धन पारिसे, विपिन पारिसे, सुधीर पारिसे, प्रदीप पारिसे (37) सभी राजनापूर्णा निवासी का समावेश है. वहीं घायल शिकायतकर्ता का नाम श्रीकृष्णराव पारिसे (54, राजनापूर्णा, चांदूर बाजार) है.
जानकारी के मुताबिक घायल और सभी आरोपी एक ही गांव के रहने विकले हैं. आरोपी रामेश्वर गुलाब पारिसे 16 मार्च को अपनी पत्नी के साथ दुपहिया वाहन होने पर एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था. लेकिन बीच रास्ते में दुपहिया फिसलने से महिला निचे गिर पडी और वह गंभीर रुप से घायल हो गई. जख्मी महिला को तत्काल अमरावती शहर के सुपर स्पेशालिटी अस्पताल में भर्ती किया गया. अस्पताल में महिला का उपचार शुरू था. इसी दौरान महिला की तबीयत की जानकारी लेने के लिए श्रीकृष्ण पारिसे जब अस्पताल पहुंचा तो आरोपी ने उस पर आरोप लगाया कि तुम्हारे द्वारा किए गए जादू-टोने की वजह से महिला की यह हालत हुई है. इसके साथ ही आरोपी ने श्रीकृष्ण पारिसे को अस्पताल से भगा दिया. इसी बीच 30 मार्च को महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई. महिला की अंत्येष्टि के बाग उपरोक्त सभी आरोपियों ने श्रीकृष्ण पारिसे पर जादू-टोना करने का आरोप लगाते हुए उसकी पिटाई कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. इस संबंध में आसेगांव पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.