अमरावतीमहाराष्ट्र

लापता दो किशोरी को 6 घंटे में ढूंढ निकाला

कुरहा पुलिस की कार्रवाई

अमरावती/दि. 25– घर पर कुछ न कहते हुए अचानक लापता हुई दो नाबालिग युवतियों को कुरहा पुलिस ने 6 घंटे के भीतर खोज निकालकर उन्हें पालको के हवाले कर दिया.
जानकारी के मुताबिक मीना वाघाडे (35) नामक महिला गुरुवार 23 मई को कुरहा थाने में पहुंची. उसने अपनी 15 और 13 वर्षीय बेटी बुधवार 22 मई को दोपहर 1 बजे से लापता रहने की जानकारी पुलिस को दी. कुर्‍हा पुलिस ने दोनों किशोरीयों के फोटो लेकर उनकी विस्तृत जानकारी ली और जांच पडताल शुरु की. दोनो लडकियां ट्रैक्टर से हनुमान मंदिर पहुंची रहने की जानकारी पुलिस को मिली. इस आधार पर ट्रैक्टर चालक की खोज की गई. धामणगांव जाने की बात दोनों कह रही थी, ऐसा ट्रैक्टर चालक ने कहा. इसके मुताबिक पुलिस ने धामणगांव में दोनों लडकियों की खोज की लेकिन वहां पता नहीं चला. पुलिस ने दोनों किशोरी के घर पहुंचकर उनकी शालेय पुस्तक का जायजा किया. उसमें उन्हें विरुल रोंघे ग्राम के दोस्त का मोबाईल नंबर मिला. उस नंबर पर संपर्क करने पर दोनों बहने अपनी सहेली के अमरावती शहर के हरेमाधव परिसर के घर पहुंची रहने की बात पता चली. पुलिस के दल ने तत्काल अमरावती पहुंचकर दोनों किशोरी को अपने कब्जे में लिया और उसकी मां के हवाले किया. इस तरह पुलिस की सतर्कता से 6 घंटे में लापता इन किशोरीयों का पता चल गया. सहायक निरीक्षक अनूप वाकडे के दल ने यह कार्रवाई की.

 

Related Articles

Back to top button