अमरावती

प्रत्येक तहसील में दो मॉडल स्कूल

28 स्कूलों का चयन, आदर्श स्कूलें बनेगी

अमरावती/दि.7– राज्य सरकार से चयनीत आदर्श स्कूलों में मुलभूत सेवा-सुविधाएं मुहैय्या कराई जा रही है. इन स्कूलों के साथ ही जिले की प्रत्येक तहसील में दो इस तरह कुल 28 स्कूलों का चयन कर इन स्कूलों को आदर्श स्कूल बनाने का नियोजन पूर्ण करने के निर्देश जिला परिषद के प्रशासक तथा सीईओ अविश्यांत पंडा ने जारी किये है. शिक्षा का दर्जा सुधारने के लिए हर संभव प्रयास करने के निर्देश भी उन्होंने दिये.
अविश्यांत पंडा की अध्यक्षता में जिला परिषद के कृषि, विषय समिती, शिक्षा समिती व पशु संवर्धन समिती की बैठकें ली गई. बैठक में विभिन्न विषयों का जायजा लेकर प्रशासक पंडा ने आगामी शिक्षा सत्र के लिए जिला परिषद के शैक्षिक नियोजन को मंजुरी दी. शिक्षकों को समय पर स्कूलों में हाजीर रहने को लेकर मार्गदर्शन किया.

Back to top button