अमरावती/दि.21- जिला परिषद व पंचायत समितियोें के आम चुनाव हेतु प्रभाग रचना का काम 27 जून तक चलेगा. जिसके लिए निर्वाचन आयोग द्वारा जिलाधीश को पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा दी गई है. ऐसे मेें जिप चुनाव अगस्त से अक्तूबर माह के दौरान होंगे, ऐसा अनुमान जताया जा रहा है. जिसकी वजह से फिलहाल जिप व पंस के चुनाव को लेकर जिले के तहसील एवं ग्रामीण क्षेत्रों में गहमागहमी दिखाई देने के कोई आसार नहीं है.
बता दें कि, राज्य निर्वाचन आयोग ने 10 मई को विभागीय आयुक्त व जिलाधीश को प्रभाग रचना की कार्रवाई के संदर्भ में आदेश जारी किये थे. जिसके तहत विभागीय आयुक्त द्वारा कौनसी कार्रवाई को किस तारीख तक किया जाना है, इसका नियोजन भी तय कर दिया गया था. जिसके अनुसार जिला परिषद व पंचायत समिती के प्रारूप प्रभाग रचना की अधिसूचना प्रकाशित करने, उस पर प्राप्त होनेवाले आपत्ति व आक्षेप पर सुनवाई करते हुए अंतिम प्रभाग रचना घोषित करने तथा राजपत्र में प्रभाग रचना प्रकाशित करने संबंधी कार्यवाही की जायेगी.
* जुलाई में निकलेगा गट व गण के आरक्षण का ड्रॉ
अंतिम प्रभाग रचना को राजपत्र में प्रकाशित करने के बाद गट व गण के आरक्षण का ड्रॉ निकाला जायेगा. जिस पर आपत्ति व आक्षेप मंगाये जायेंगे. पश्चात इस पर सुनवाई करने के उपरांत आरक्षण को अंतिम किया जायेगा. इस पूरी प्रक्रिया को पूर्ण करने में पंद्रह दिन का समय लगेगा. जिसके बाद जिला परिषद के अध्यक्ष पद हेतु आरक्षण घोषित होगा. यह प्रक्रिया पुर्न होने के बाद आयोग के मार्फत चुनाव का कार्यक्रम घोषित किया जायेगा. इस पूरी प्रक्रिया को पूर्ण होने में कम से कम डेढ से दो माह का समय लगना अपेक्षित है. ऐसे में आगामी जुलाई-अगस्त माह के दौरान चुनाव करवाये जाने के कोई आसार दिखाई नहीं दे रहे, बल्कि राजनीतिक विशेषज्ञों व सुत्रों के मुताबिक संभवत: सितंबर व अक्तूबर माह में ही चुनाव करवाये जा सकते है.
* ऐसी है निर्वाचन कार्यक्रम की रूपरेखा
23 मई तक प्रारूप प्रभाग रचना का प्रस्ताव जिलाधीश के जरिये विभागीय आयुक्त के पास पेश होगा. जिसे 31 मई तक विभागीय आयुक्त द्वारा मान्यता दी जायेगी. जिसके बाद जिलाधीश द्वारा प्रारूप प्रभाग रचना की अधिसूचना प्रकाशित की जायेगी और 8 जून तक प्रभाग रचना पर आपत्ति व आक्षेप मंगाये जायेंगे. 22 जून तक प्राप्त आपत्तियों व आक्षेपों पर सुनवाई करते हुए प्रभाग रचना को अंतिम किया जायेगा और 27 जून को राजपत्र में अंतिम प्रभाग रचना प्रकाशित की जायेगी.