
* वाहन में समाचार पत्र का मिला आई कार्ड
अमरावती/दि11– बडनेरा शहर के अकोला रोड पर होटल लैंड मार्क महाराष्ट्र ट्रांसपोर्ट के पास गुरुवार को पुलिस आयुक्त के विशेष दल ने गोपनिय जानकारी के आधार पर एमडी लेकर आ रहे तीन आरोपियोेंं को गिरफ्तार कर लिया था. पश्चात दो ारोपी धरे गए. इस कारण आरोपियों की संख्या बढ़कर कुल पांच हुई है. गुरुवार को पकड़े गए आरोपियों में अन्नु रंगारी उर्फ अब्दुल अनवर अब्दुल समद रंगारी और मुंबई के अंधेरी रेलवे स्टेशन के पास रहनेवाले शेख मुश्ताक (45) का समावेश है. विशेष यह कि इस वाहन में पुलिस को विदर्भ सरकार नामक एक अखबार का पहचान पत्र भी मिला है.
जानकारी के मुताबिक विशेष दल के पीआई आसाराम चोरमले के नेतृत्व वाले दल ने अमरावती-अकोला मार्ग पर मारुति सुजुकी कंपनी के नीले रंग की गाड़ी क्रमांक एमएच 27-बीजेड 2011 को रोककर उसकी तलाशी ली. जिसमे मेफेड्रॉल जैसा दिखाई देनेवाला नशीला पदार्थ मिला. इस वाहन में हबीबनगर निवासी अब्दुल एजाज अब्दुल अजीम (47), खुर्शीदपुरा निवासी शाहरुख खान बिसमिल्ला खान (30) और बडनेरा जुनीबस्ती निवासी अविनाश मनोज खांडेकर (28) नामक आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इन आरोपियों से हुी पूछताछ के बाद पुलिस ने सराफा बाजार निवासी अन्नु रंगारी उर्फ अब्दुल अनवर अब्दुल समद रंगारी और मुंबई के अंधेरी रेलवे स्टेशन के पास रहनेवाले शेख मुश्ताक (45) को गिरफ्तार कर लिया. इस वाहन में पुलिस को विदर्भ सरकार, भारत सरकार इस तरह लिखा हुआ एक अखबार का पहचान पत्र मिला है. जिस पर मुख्य संपादक का स्टैम्प भी लगा हुआ था, उसेे पुलिस ने जब्त कर लिया है. नशीले पदार्थों का यातायात करते समय कोई बीच रास्ते में वाहन न रोके, इसके लिए अखबार का कार्ड भी आरोपी इस्तेमाल कर रहे थे. मामले की जांच शुरू है.