अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

चाईल्ड पोर्नोग्राफी में सामने आए और दो आईपी एड्रेस

शहर पुलिस की साईबर सेल को दिल्ली से मिली लिंक

अमरावती/दि.25 – देश में चाईल्ड पोर्नोग्राफी प्रतिबंधित रहने के बावजूद कई लोग अलग-अलग वेबसाईट से चाईल्ड पोर्न वीडियो डाऊनलोड करते है या फिर अपने सोशल मीडिया अकाऊंट विशेष कर इंस्टा आईडी के जरिए चाईल्ड पोर्न का कंटेंट रहनेवाले वीडियो अपलोड करते है. जिन पर दिल्ली से एक विशेष टीम द्वारा नजर रखी जाती है और जिस शहर से ऐशी आपत्तिजनक सामग्री अपलोड या डाऊनलोड हुई है उन शहरो की पुलिस को संबंधित आईपी एड्रेस कार्रवाई हेतु उपलब्ध करवाए जाते है. इसी के तहत आज अमरावती शहर पुलिस की साईबर सेल को दिल्ली के साईबर सिक्युरिटी विभाग की ओर से दो आईपी एड्रेस भेजे गए. जिनकी जानकारी को स्थानीय साईबर सेल द्वारा खंगालना शुरु कर दिया गया है. विशेष उल्लेखनीय है कि, शहर साईबर सेल को इससे पहले भी ऐसे चार आईपी एड्रेस प्राप्त हुए थे. जिन्हें लेकर जांच चल रही है.
इस संदर्भ में शहर साईबर सेल से जुडे विश्वसनीय सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि, अमुमन दिल्ली व मुंबई से भेजे जानेवाले आईपी एड्रेस के मामले दो-तीन वर्ष पुराने होते है. ऐसे में उन्हें खोजने व खंगालने में काफी समस्या व दिक्कतो का सामना भी करना पडता है. लेकिन इसके बावजूद भी स्थानीय स्तर पर साईबर सेल द्वारा ऐसे सभी आईपी एड्रेस को खंगाला जरुर जाता है. जिसमें कई आईपी एड्रेस धारक खोजकर निकाले जाते है. जिनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई भी की जाती है. इसके साथ ही शहर पुलिस की साईबर सेल ने यह भी कहा कि, पूरी दुनिया चाईल्ड पोर्नोग्राफी को प्रतिबंधित किया गया है. ऐसे में चाईल्ड पोर्न से संबंधित वीडियो बनाना, अपलोड अथवा डाऊनलोड करना या देखना कानूनी अपराध है. जिसे लेकर बाल लैंगिक अत्याचार प्रतिबंधक अधिनियम के तहत कार्रवाई भी होती है. अत: किसी भी व्यक्ति ने चाईल्ड पोर्न वीडियो शूट, अपलोड, डाऊनलोड या शेयर नहीं करना चाहिए.

Related Articles

Back to top button