उमेश कोल्हे हत्याकांड का मामला
अमरावती-/ दि. 15 उमेश कोल्हे की हत्या के मामले में जुडे और दो व्यक्तियों की कभी भी गिरफ्तारी की जा सकती हैं. एनआईए के निशाने पर और दो संदिग्ध रहने की जानकारी प्राप्त्ा हुई है. एनआईए का एक दल आज भी शहर की गतिविधियों पर कडी नजर रखे हुए है.
जानकारी के अनुसार उमेश कोल्हे हत्याकांड के मामले से जुडे 10 आरोपियों को अब तक एनआईए ने गिरफ्तार किया है. जिसमें से 3 आरोपी फिलहाल कस्टडी में है और 7 आरोपियों को जेल रवाना किया गया. शमीम फिरोज अब तक फरार है. 2 जुलाई को कोल्हे हत्याकांड तहकीकात की जिम्मेदारी एनआईए को सौंपने के बाद अब तक 45 से अधिक लोगों से कडी पूछताछ की गई. इसके साथ ही शहर के 35 स्थानों पर छापें मारते हुए कडी तलाशी ली गई. इसके आधार पर कोल्हे हत्याकांड का पोस्टमार्टम एनआईए व्दारा लगातार किया जा रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हाल ही में एनआईए ने 12 लोगों से पूछताछ की थी. जिसमें से 8 लोग कोल्हे हत्याकांड के बाद आयोजित की गई बिर्याणी पार्टी शामिल थे. दो दिन पहले ही एनआईए ने शेख शकील को भी गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले से जुडे अमरावती के और दो आरोपी एनआईए के निशाने पर है. इसके अलावा अमरावती के बाद कोल्हे हत्याकांड के तार नागपुर से जोडे जा रहे है. हत्या के बाद आरोपियों को मुंबई और हैद्राबाद की ओर भेजने वाले थे, मामले का अब तक मास्टरमाईंड का चेहरा सामने नहीं आया है, लेकिन जल्द ही एनआईए मास्टरमाईंड को लेकर बडा पर्दाफाश कर सकती है.